सुशांत केस में झूठी खबरों के लिए करीब 80 हजार फेक अकाउंट्स तैयार, पुलिस ने की FIR दर्ज

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले ने सोशल मीडिया से लेकर इंडस्ट्री तक में जमकर बदलाव हुआ है। इस दौरान गलत और झूठी खबरें भी सोशल मीडिया पर खूब नजर आईं और अब ऐसा लग रहा है कि साइबर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पिछले दिनों साइबर पुलिस ने ऐसे ही कुछ लोगों के खिलाफ मामला दायर किया है। जी हां, खबर है कि साइबर पुलिस ने शनिवार को एक अनजान शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। इस शख्स ने सुशांत केस में मुंबई पुलिस के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक कॉमेंट पोस्ट किए थे, जिसके बाद उनके खिलाफ यह मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि करीब 80 हजार फेक न्यूज क्रिएट किए गए, लेकिन पुलिस ने कहा है कि वह इसकी जांच में लगी है कि यह मामला कितना बड़ा है। एक ऑफिसर ने कहा, 'ये नंबर 8 हजार भी हो सकते हैं 80 हजार भी। इस वक्त यह कहना मुश्किल है कि कितने फेक अकाउंट्स, प्रॉग्ज़ी सर्वर्स का इस्तेमाल पोस्ट के लिए किया गया ताकि यह बताया जा सके कि वह पोस्ट विदेश से किया गया है।' मुंबई पुलिस कमिश्नर परम बीर सिंह ने कहा है कि कई सारे फेक अकाउंट्स का पता चल चुका है और उनपर जल्द ही ऐक्शन लिए जाएंगे। उन्होंने कहा, 'फेक अकाउंट्स की संख्या हजारों में है और हम इसके डीटेल्स को इकट्ठा कर रहे हैं।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2SvpS8B

Post a Comment

0 Comments