ऐक्ट्रेस पूजा बेदी की वेबसाइट हैक, हैकर ने ड्रग्स बेचने की दी धमकी

फिल्म ऐक्ट्रेस ने सोमवार को कहा है कि गोवा में रजिस्टर्ड उनकी ई-कॉमर्स वेबसाइट को कुछ लोगों हैक कर लिया है। उन लोगों ने फिरौती नहीं देने पर वेबसाइट पर ड्रग्स बेचने की धमकी दी है। गोवा पुलिस में उनकी शिकायत पर कार्रवाई ने होने पर अब पूजा बेदी ने गोवा के डीजीपी से मामले में मदद मांगी है। मुश्किल में फंस गईं पूजा बेदी पूजा बेदी ने कहा है कि उन्होंने हैकिंग की घटना के बाद पिछले सप्ताह गोवा पुलिस के साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन रविवार देर रात फिर से उनके साथ यह हैकिंग की घटना हुई है। इस तरह से पूजा बेदी एक बड़ी मुश्किल में फंस गई हैं। पूजा बेदी ने डीजीपी से मांगी मदद पूजा बेदी ने गोवा के डीजीपी को टैग करते हुए ट्वीट किया, 'मेरी ईकॉमर्स वेबसाइट हैप्पी सोल डॉट इन कल रात फिर से हैक हो गई है और इस बार उन्होंने कहा है कि अगर मैं फिरौती नहीं दूंगी तो वे मेरी वेबसाइट पर ड्रग्स बेचेंगे। मैंने पिछले सप्ताह ओल्ड गोवा पुलिस की साइबर सेल में एफआईआर दर्ज कराई है, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।' पूजा बेदी ने हैकर्स के मेल का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। एसपी क्राइम ने दिया यह बयान एसपी (क्राइम) शोभित सक्सेना ने कहा कि पिछले सप्ताह की हैकिंग की घटना को हल कर लिया गया था। उन्होंने आगे कहा कि पूजा बेदी द्वारा एक नई शिकायत दर्ज करने के बाद नए सिरे से जांच शुरू हुई थी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2SGjyeN

Post a Comment

0 Comments