जानें, क्यों सबसे दमदार है नया सैमसंग फोन

बात चाहे आपकी पढ़ाई की हो, जिम में पुश-अप्स का एक और सेट लगाने की या फिर अपने असाइनमेंट्स वक्त पर पूरे करने की- अपना #FullOn देने का आइडिया आखिरकार आपका बेस्ट वर्जन सामने लेकर आता है। और यही वजह है कि Samsung अपनी नई Galaxy F Series के साथ #FullOn जा रहा है। Samsung अपने अगले बड़े लॉन्च के लिए जोर-शोर से तैयार है! इतना ही नहीं, स्मार्टफोन कंपनी इस लॉन्च को अपनी तरह का खास #FullOnFestival बनाने जा रही है, जिसमें इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स परफॉर्म करेंगे। रैपर डिवाइन से लेकर स्टैंड-अप कमीडियन राहुल दुआ और नीति मोहन और नेहा कक्कड़ जैसे सिंगर्स तक- यह #FullOn Festival मौज-मस्ती का फुल डोज होने वाला है! जहां यह स्मार्टफोन अपने आप में इंटरेस्टिंग है और कई टेक लवर्स का ध्यान अपनी ओर खींच सकता है, सिंगर नीति मोहन ने इसकी #FullOn फिलॉसफी को अच्छे से समझा है। इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट पोस्ट में उन्होंने शेयर किया है कि उनके लिए #FullOn का मतलब क्या है। नीति मोहन ने कहा, ‘‘ज्यादातर लोग कहेंगे कि 'Full-On' का मतलब है कि कोई एक काम अच्छे से पूरा करना।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मेरे लिए, इसका मतलब हर वह काम करना है जो मेरा दिल मुझे करने को कहता है- सिंगिंग, राइटिंग, कंपोजिंग, डांसिंग या फिर कुकिंग।’’ उन्होंने एक और इंपॉर्टेंट चीज के बारे में बात की, जिसे हर किसी को जरूर फॉलो करना चाहिए। नीचे देखें उनका पूरा विडियो: जहां नीति मोहन का जवाब इंस्पायर करने वाला था, वहीं स्टैंड-अप कमीडियन राहुल दुआ ने #FullOn फिलॉसफी पर बिल्कुल नया नजरिया शेयर किया। राहुल दुआ के लिए 'Full-On' का मतलब कॉमेडी के दौरान कोई पंच ना रोकना है। राहुल ने समझाया, ‘‘उदाहरण के लिए, जब मैं स्टेज पर एक के बाद एक अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में जोक सुनाऊं और मुझे पता हो कि वह सामने ऑडियंस में बैठी है, मुझे अपने पंच रोकने नहीं चाहिए।’’ इतना ही नहीं, उन्होंने आगे शेयर किया कि कैसे #FullOn फिलॉसफी नए Galaxy F41 पर फिट होती है। जानने के लिए नीचे देखें पूरा विडियो: आखिरकार, सितारों से सजा #FullOn Festival नए Galaxy F41 के लॉन्च के बारे में है। तो आइए इस बारे में ज्यादा जानते हैं और Galaxy F Series के नए फोन के बारे में बात करते हैं! अब तक आपने जरूर देख होगा कि Samsung अपने पहले Galaxy F Series स्मार्टफोन के लिए #FullThrottle जा रहा है। नए धांसू स्मार्टफोन का नाम Galaxy F41 है, यह काफी बड़ी और भरोसेमंद 6000mAh battery, जबर्दस्त sAMOLED Infinity-U display और काफी शानदार 64MP Camera के साथ आएगा। लॉकडाउन में हममें से ज्यादातर को घर से काम और पढ़ाई करनी पड़ रही है, हमारे स्मार्टफोन ऐसे मुश्किल वक्त में बेहद कीमती चीज और सपॉर्ट बन गए हैं। Samsung की बदौलत इस शानदार स्मार्टफोन के साथ हम अपनी उम्मीदें बनाए रख सके हैं। देर तक चलने वाली 6000mAh battery और घंटों देखी जा सकने वाली शानदार sAMOLED Infinity-U स्क्रीन के साथ काम, पढ़ाई, गेमिंग या फिर मूवीज देखना हो - Samsung को पता है कि हाई-परफॉर्मेंस स्मार्टफोन वक्त की जरूरत है। सोशल मीडिया पर खूब ऐक्टिव रहने वाले शौकिया फोटोग्राफर्स के लिए यह Galaxy F41 अपने ट्रिपल कैमरा सेटअप में 64MP सेंसर के साथ आता है, जिससे आपको हर वक्त फोटो में बेहतरीन क्लैरिटी और हाई-डायनमिक-रेंज मिल सके। जहां ज्यादातर फीचर्स अब भी सामने नहीं आए हैं, आपको कुछ और दिन इंतजार करना पड़ेगा जब स्मार्टफोन को ऑफिशली #FullOn Festival के दौरान लॉन्च किया जाएगा। आप तक यह स्मार्टफोन पहुंचाने के लिए Samsung ने Flipkart के साथ पार्टनरशिप की है। ई-कॉमर्स ब्रैंड और टेक कंपनी के बीच हुई यह यूनीक पार्टनरशिप एक #FullOn बात है, जिसे आने वाले कई साल तक याद रखा जाएगा! तो, आप कैसे और कहां देख सकते हैं #FullOn Festival? आप फेस्टिवल Samsung के फेसबुक पेज पर 8 अक्टूबर को शाम 5:30 बजे लाइव देख सकते हैं। तो तैयार हो जाइए और अपने कैलेंडर्स पर #FullOn एक्साइटमेंट वाली रात मार्क कर लीजिए और Galaxy F41 का फुल रिवील देखिए। डिस्क्लेमर: यह एक ब्रैंड पोस्ट है और इसे टाइम्स इंटरनेट की स्पॉटलाइट टीम ने लिखा है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/36uzvgc

Post a Comment

0 Comments