फरहान और जोया ड्रग्स लेते तो ये सलाह देते जावेद अख्तर

बॉलिवुड के ड्रग्स कनेक्शन को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) जांच पड़ताल में लगी हुई है। एनसीबी की टीम ने दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, रकुलप्रीत सिंह सहित इंडस्ट्री के कई सिलेब्स से पूछताछ की है। इसी बीच एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए दिग्गज लेखक और गीतकार ने इस माहौल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जावेद अख्तर बोले- 1991 से नहीं पी शराब जावेद अख्तर से पूछा गया कि अगर उन्हें पता चलें कि उनके बच्चे फरहान और जोया गांजा लेते हैं। इस पर जावेद अख्तर ने कहा कि वह उन्हें रोकते। उन्होंने आगे कहा कि वह उन्हें ऐसा नहीं करने के लिए कहते हैं तो यह सही नहीं है, लेकिन अब वो बड़े हो गए हैं और यह तय करने के लिए उन पर छोड़ देंगे। गीतकार ने कहा कि उन्होंने खुद 1991 में शराब छोड़ दी और तब से आज तक कभी शराब नहीं पी। 'कॉलेज के बाहर चरस-गांजा मिलना आम बात' जावेद अख्तर ने यह भी कहा कि चरस और गांजा काफी आम है और हर कॉलेज के बाहर मिल जाता है। इसे ड्रग्स से जोड़कर देखना गलत होगा। जावेद अख्तर ने कहा कि उन्होंनने अपने जीवन में कभी ड्रग्स नहीं लिया। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि फिल्म इंडस्ट्री में लोग पेशेवर और जिम्मेदार हैं। नई जेनरेशन के ऐक्टर्स अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते हैं। ऐसे समय पर आया जावेद अख्तर का बयान जावेद अख्तर का यह बयान उस समय आया है जब पूरी इंडस्ट्री सवालों के घेरे में है। एनसीबी लगातार अपनी पूछताछ का दायरा बढ़ा रही है और कई सिलेब्स पर शिकंजा कसने की तैयारी में है। एनसीबी ने ड्रग्स मामले में कई गिरफ्तारी की हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3nftVnU

Post a Comment

0 Comments