एसपी बालासुब्रमण्यम को भारत रत्न देने की मांग, फैंस के साथ आए कमल हासन

मशहूर गायक का हाल ही में दुनिया को अलविदा कह दिया था। एसपी बालासुब्रमण्यम कोरोना हो जाने के बाद डेढ़ महीने से अधिक समय तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा और वहीं पर उन्होंने आखिरी सांस ली। वहीं, अब सोशल मीडिया पर गायक को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की मांग तेजी से हो रही है। दिग्गज अभिनेता कमल हासन भी उन लोगों में शामिल हैं जो एसपी बालासुब्रमण्यम के लिए भारत रत्न की मांग कर रहे हैं। आंधप्रदेश के सीएम ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी बेंगलुरु के गिरीश कुमार ने सबसे पहले ऑनलाइन याचिका दायर की और इसके लोग लोग इसमें जुड़ते गए। गिरीश कुमार एसपी बालासुब्रमण्यम के फेसबुक फैनपेज के एडमिन हैं। इसके अलावा आंध्रप्रदेश के सीएम वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने इस संदर्भ में पीएम मोदी को चिट्ठी भी लिखी जिसका समर्थन कमल हासन ने किया। संगीत जगत में इन लोगों को मिला भारत रत्न बताते चलें कि इससे पहले संगीत जगत में एमएस शुभालक्ष्मी, उस्ताद बिस्मिल्लाह खां, पंडित रविशंकर, लता मंगेशकर, भीमसेन जोशी और भुपेन हजारिका को संगीत जगत में दिए उनके योगदान के लिए भारत रत्न से सम्मानित किया जा चुका है। 25 सितंबर को हुआ था निधन बता दें कि 25 सितंबर, 2020 को एसपी बालासुब्रमण्यम निधन हो गया था। 5 अगस्त को वे कोरोना संक्रमित पाए गए थे इसके बाद उन्हें लाइफ सपॉर्ट पर रखा गया था। कोरोना निगेटिव पाए जाने के बाद उनकी हालत में सुधार भी देखने को मिला था। मगर अचानक ही फिर से उनकी तबीयत बिगड़ी और उनका निधन हो गया। एसपी बालासुब्रमण्‍यम ने गाए 40 हजार गाने एसपी बालासुब्रमण्‍यम ने 16 भाषाओं में 40 हजार से ज्‍यादा गाना गाए। उन्हें कन्‍नड़, तेलुगू, तमिल और हिंदी गानों के लिए 6 बार राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जा चुका था। साल 2012 में उन्‍हें एनटीआर नेशनल अवॉर्ड भी दिया गया। 2001 में पद्मश्री और 2011 में पद्मभूषण से भारत सरकार ने एसपी बालासुब्रमण्‍यम को सम्‍मानित किया था।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/30uIkTi

Post a Comment

0 Comments