सलमान के शुक्रगुजार है बॉबी देओल, बोले- सल्लू ने मुझे बुलाया और कहा शर्ट उतारेगा?

बॉबी देओल ने फिल्म बरसात से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। जिस समय बॉबी देओल ने डेब्यू किया था उस समय उन्हें फिल्म इंडस्ट्री का सबसे स्टाइलिश हीरो माना जाता था। उसके बाद बॉबी देओल ने बहुत सी सुपरहिट फिल्में दी लेकिन एक समय ऐसा आया जब उन्हें काम मिलना बंद हो गया। बॉबी ने हमारी सहयोगी वेबसाइट ETimes से एक्सक्लूसिव बातचीत में अपने करियर के बारे में बेबाकी से बात की।

बॉबी देओल ने बॉलिवुड में 25 साल पूरे कर लिए हैं। बॉबी देओल की पहली फिल्म बरसात 6 अक्टूबर 1995 को रिलीज हुई थी। बॉबी देओल ने अपनी इस जर्नी के बारे में खुलकर और ईमानदारी से बात की।


सलमान के शुक्रगुजार है बॉबी देओल, बोले- सल्लू ने मुझे बुलाया और कहा शर्ट उतारेगा?

बॉबी देओल ने फिल्म बरसात से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। जिस समय बॉबी देओल ने डेब्यू किया था उस समय उन्हें फिल्म इंडस्ट्री का सबसे स्टाइलिश हीरो माना जाता था। उसके बाद बॉबी देओल ने बहुत सी सुपरहिट फिल्में दी लेकिन एक समय ऐसा आया जब उन्हें काम मिलना बंद हो गया। बॉबी ने हमारी सहयोगी वेबसाइट ETimes से एक्सक्लूसिव बातचीत में अपने करियर के बारे में बेबाकी से बात की।



कभी सोचा नहीं था 25 साल पूरे करूंगा
कभी सोचा नहीं था 25 साल पूरे करूंगा

बॉबी देओल कहते हैं कि उन्हें अभी भी विश्वास नहीं हो रहा कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे कर लिए हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे अभी भी बरसात की शूटिंग के दिन याद हैं।25 साल बाद भी मुझे ऐसा लगता है जैसे कल की ही बात हो। वक्त कितनी तेजी से निकलता है। अब मुझे अभी अपनी जिंदगी में बहुत कुछ करना है जिसके लिए मुझे काफी मेहनत करनी होगी।'



कभी मैं भी बड़ा सुपरस्टार था, फिर...
कभी मैं भी बड़ा सुपरस्टार था, फिर...

बॉबी देओल कहते हैं कि वह एक समय पर बहुत बड़े स्टार थे लेकिन फिर उन्होंने फैसला किया कि उन्हें एक अच्छे ऐक्टर के तौर पर पहचान मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यह मेरे करियर और लाइफ की शुरुआत भर है। अभी मैं कुछ अच्छा काम कर रहा हूं। मैं ऐसे किरदार निभा रहा हूं जिनके बारे में लोग सोच भी नहीं सकते होंगे कि बॉबी ऐसी रोल्स भी करेगा। मुझे पता है कि करियर में असफलता भी आती है।'



बॉबी के बेटे आर्यमान भी बनेंगे ऐक्टर?
बॉबी के बेटे आर्यमान भी बनेंगे ऐक्टर?

बॉबी के बेटे आर्यमान आजकल अपने गुड लुक्स के कारण काफी चर्चा में रहते हैं। जब उनके बॉलिवुड में आने के बारे में बॉबी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह अपने दोनों बेटों के ऊपर कोई दबाव नहीं डालते हैं। बॉबी ने कहा कि आर्यमान अभी बिजनस मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे हैं और जब उन्हें अपना करियर चुनना होगा तो वह कोई दबाव नहीं डालेंगे।



परफेक्ट डांसर नहीं हूं मैं
परफेक्ट डांसर नहीं हूं मैं

देओल फैमिली में धर्मेंद्र और सनी देओल कभी डांस नहीं कर सके। हालांकि बॉबी देओल यूं तो डांस कर लेते हैं लेकिन वह खुद को परफेक्ट डांसर नहीं मानते हैं। बॉबी ने कहा, 'मैं रितिक रोशन या टाइगर श्रॉफ जैसा नहीं हूं जो बेहतरीन डांसर हैं। लेकिन जब मेरे भाई भी डांस करते हैं तो लोग इंजॉय करते हैं, यही बात पापा पर भी लागू होती है। तो हम लोग डांसिंग को इंजॉय करते हैं।'



सलमान ने मुझे बुलाया और बोले- शर्ट उतारेगा
सलमान ने मुझे बुलाया और बोले- शर्ट उतारेगा

एक वक्त पर बॉबी देओल के पास काम नहीं था। इसके बाद बॉबी सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' में एकदम नए अवतार में नजर आए। बॉबी ने इस बारे में कहा, 'सलमान ने मुझे बुलाया और बोले- शर्ट उतारेगा और मैंने कहा हां। फिर मैंने अपनी फिजीक पर काम करना शुरू कर दिया। मैं यह चांस देने के लिए सलमान का हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा।'



रानी को डेढ़ फुटिया बोलते थे बॉबी
रानी को डेढ़ फुटिया बोलते थे बॉबी

बॉबी देओल की सुपरहिट फिल्मों में से एक 'बिच्छू' भी थी जिसमें उनके साथ रानी मुखर्जी थीं। इस फिल्म के बारे में बात करते हुए बॉबी ने कहा, 'रानी बहुत स्वीट हैं। मुझे याद है संजय दत्त अपनी एक फिल्म में अपने दोस्त को डेढ़ फुटिया बुलाते थे। मैं भी रानी को प्यार से डेढ़ फुटिया बुलाता था। मेरी रानी के साथ बहुत अच्छी दोस्ती थी। वह मेरे लिए घर से खाना लेकर आती थीं और उनकी मां मछली बनाकर भेजती थीं।'





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3d8I69H

Post a Comment

0 Comments