नताशा ने हार्दिक के बर्थडे पर शेयर कीं प्यारी तस्वीरें, लिखा- हमेशा चमकते रहो...

ऐक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपने पति और भारतीय क्रिकेटर के साथ की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। नताशा स्टैनकोविक ने 11 अक्टूबर को हार्दिक पांड्या को बर्थडे विश किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर की हैं और एक प्यारा नोट लिखा है। बताते चलें कि हार्द‍िक आईपीएल टूर्नामेंट के लिए दुबई में हैं और वह मुंबई इंड‍ियंस की टीम की तरफ से खेल रहे हैं। वहीं, नताशा अपने बेटे के साथ घर पर हैं। नताशा स्टैनकोविक ने शेयर किया प्यार पोस्ट नताशा स्टैनकोविक ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी हार्दिक पांड्या और अपने बेटे अगस्त्य के साथ तस्वीरें और एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'मेरे फेवरेट, मेरे बेस्ट फ्रेंड और मेरे प्यार को हैप्पी बर्थडे। तुम हमारी जिंदगी में इतनी खुश‍ियां लेकर आए। मैं शुक्रगुजार हूं तुम्हारी और हर उस पल का जो तुम्हारे साथ बिताए।' 'तुम पूरी दुन‍िया की खुश‍ियां ड‍िजर्व करते हो' उन्होंने आगे लिखा, 'तुम्हारे वापस लौटने का और अगस्त्य के साथ तुम्हारे वक्त बिताने का इंतजार नहीं कर सकती क्योंकि सबसे ज्यादा वहीं तुम्हें मिस कर रहा है। तुम बेस्ट हो और हम तुम्हें प्यार करते हैं। हमेशा चमकते रहो और प्रेर‍ित करते रहो। तुम पूरी दुन‍िया की खुश‍ियां ड‍िजर्व करते हो।' साल की शुरुआत में की थी सगाई बता दें कि हार्दिक पांड्या और नताशा स्टैनकोविक ने साल 2020 के पहले दिन अचानक से सगाई करके सबको चौंका दिया था। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को इस बात की जानकारी दी थी। हार्दिक ने नताशा को एक क्रूज पर प्रपोज किया था। बीती 20 जुलाई को यह कपल एक बेटे का पैरंट्स बन गया।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/34EOu4k

Post a Comment

0 Comments