सुशांत केस पर भड़कीं कंगना- आत्महत्या के लिए उकसाना भी हत्या, किसने इतना मजबूर किया?

केस में AIIMS की रिपोर्ट के बाद ने भी इस पर गुस्सा जताया है। एम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत का मर्डर नहीं हुआ बल्कि यह सूइसाइड थी। अब कंगना ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सुशांत को इंडस्ट्री से बाहर निकालने से लेकर उनके परिवार की चिंता तक, सबके बारे में लिखा है। कंगना उठाई सुशांत के खिलाफ साजिश की बात कंगना ने ट्वीट किया, उन्होंने यशराज फिल्म्स के साथ अपने झगड़े के बारे में खुलकर बोला था, यह सच सबको पता है कि उन्हें कई बड़े प्रॉडक्शन हाउस ने बैन किया था, उनकी कई फिल्में बंद हो गई थीं, जो कि साफतौर पर साजिश जैसा लगता है। वह सोशल मीडिया पर लोगों से मदद मांगते थे और कहते थे कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से बाहर फेंका जा रहा है। वह जीना चाहते थे लेकिन फिल्में नहीं करना चाहते थे दूसरे ट्वीट में कंगना ने लिखा है, उनके परिवार ने उनकी मौत से काफी पहले पुलिस से उनकी जान के खतरे की शिकायत की थी, वह जीना चाहते थे लेकिन फिल्में छोड़ना चाहते थे, वह कूर्ग मे सेटल होना चाहते थे लेकिन उन्हें किसने ब्लैकमेल किया? उन्हें किसने इतना मजबूर किया कि मरना जिंदा रहने से ज्यादा आसान लगा? नैतिक रूप से और कानूनी रूप से भी आत्महत्या के लिए उकसाना हत्या है। एम्स रिपोर्ट के बाद कंगना ने जताई थी नाराजगी इससे पहले कंगना AIIMS की रिपोर्ट आने के बाद भी काफी नाराज थीं। उन्होंने ट्वीट किया था, युवा और असाधारण इंसान ऐसे ही एक दिन उठकर खुद को नहीं मार लेते। सुशांत ने कहा था कि उनके साथ दुर्व्यवहार हो रहा है और उन्हें अलग-थलग किया जा रहा है। उन्हें अपनी जिंदगी का खतरा था, उन्होंने कहा था कि मूवी माफिया ने उनको बैन किया है और प्रताड़ित किया है, रेप के गलत इल्जाम से वह मानसिक रूप से प्रभावित हुए थे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/30yoxCx

Post a Comment

0 Comments