सुशांत सिंह राजपूत की मौत को अब 4 महीने बीत गए हैं। वो 14 जून का मनहूस दिन था और अब 14 अक्टूबर भी आ गया। सीबीआई, ईडी और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जांच अभी भी जारी है। पूछताछ का सिलसिला जिस तेजी से शुरू हुआ था, वह भी अब थम सा गया है। लेकिन इंसाफ की आस अभी भी बाकी है। एम्स की रिपोर्ट ने सुशांत का पूरा केस ही पलटकर रख दिया। एम्स की जिस फॉरेंसिक टीम ने सुशांत मामले की जांच की, उसका कहना है कि ऐक्टर की हत्या नहीं हुई थी। एम्स की रिपोर्ट के सामने आने के बाद सुशांत के परिवारवालों और फैंस ने इस पर सवाल भी खड़े किए। लेकिन सुशांत को इंसाफ दिलाने की मुहिम अभी खत्म नहीं हुई है। सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने फैंस के साथ मिलकर सभी के 'मन की बात' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाने का फैसला किया है। सुबह से शाम तक भेजे जा रहे हैं मेसेज मंगलवार 14 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक सुशांत के फैन्स अपने मेसेजेज रिकॉर्ड कर रहे हैं। श्वेता ने दो दिनों पहले ही ट्वीट किया था कि 'न्याय और सच के लिए #MannKiBaat4SSR अपनी आवाज बुलंद करने का एक बहुत अच्छा अवसर है। हम इसके जरिए एकजुट रह सकते हैं और दिखा सकते हैं कि जनता इंसाफ का इंतजार कर रही है। मैं अपने इस परिवार को धन्यवाद भी देना चाहूंगी जो हमेशा साथ खड़े रहे।' इस तरह प्रधानमंत्री तक पहुंचेगी बात 'मन की बात' के जरिए फैन्स सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए अपनी बात पीएम मोदी तक रिकॉर्ड कर या मेसेज के जरिए मन की बात के ऑनलाइन पोर्टल में भेजेंगे। फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पोस्ट में किए गए मेसेज में पीएमओ और पीएम के अन्य आधिकारिक अकाउंट हैंडल्स को टैग करना होगा। सीबीआई नहीं खोल रही है पत्ते सुशांत की मौत पर सीबीआई अभी अपने पत्ते नहीं खोल रही है। सीबीआई ने अपने आधिकारिक बयान में यही कहा है कि एम्स की रिपोर्ट भले ही आ गई है, लेकिन वह हत्या, आत्महत्या और आत्महत्या के लिए उकसाने समेत सभी ऐंगल पर जांच कर रही है। जांच अभी जारी है और किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। एम्स की रिपोर्ट ने हत्या ने किया इनकार अब तक जिस एम्स की रिपोर्ट को सुशांत की मौत की जांच का आधार बताया जा रहा था, उसके मुताबिक, सुशांत की मौत फांसी लगाने और इस वजह से दम घुटने की वजह से हुई। एम्स की टीम ने सुशांत की विसरा जांच भी की और पाया कि उनके शरीर में जहर नहीं था। यह रिपोर्ट कमोबेश वही बातें कहती है जो कूपर अस्पताल की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कही गई थीं। ईडी ने पैसों को लेकर कही ये बात उधर, ईडी की रिपोर्ट यह कहती है कि सुशांत और रिया या उनके परिवार के बीच पैसों को लेकर कभी कोई बड़ा ट्रांजैक्शन नहीं हुआ। यह भी कहा गया कि सुशांत की फैमिली को शायद उनके फाइनेंशियल हालात के बारे में अच्छे से जानकारी नहीं थी। ईडी की यह जांच तब शुरू हुई थी जब सुशांत के पिता ने अपने एफआईआर में रिया और उनके परिजनों पर करोड़ों रुपये हड़पने के आरोप लगाए थे। एनसीबी की जांच में क्या निकला? मामले में ड्रग्स ऐंगल खंगाल रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम की जांच भी अभी जारी है। अब तक की जांच में जो बातें सामने आई हैं उसके मुताबिक, सुशांत ड्रग्स लेते थे। अब ड्रग्स वह खुद की समझ-बूझ से लेते थे या उन्हें इसकी लत लगवाई गई, यह जांच का विषय है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3iYhsS6
0 Comments