कन्फर्म: वापसी करेगा RK बैनर, रणधीर कपूर बोले- मैं बनाऊंगा फिल्म

बॉलिवुड के शोमैन कहे जाने वाले ने की स्थापना की थी। कुछ साल पहले एक भयानक आग में आरके स्टूडियो को भारी नुकसान हुआ था जिसके बाद इसे गोदरेज प्रॉपर्टी को बेच दिया गया था। हालांकि लंबे समय तक बॉलिवुड को कई बेहतरीन सुपरहिट फिल्म देने वाले को अभी तक फैन्स मिस करते हैं। अगर आप भी आरके बैनर की फिल्मों को मिस कर रहे हैं तो अच्छी खबर है। ने कहा है कि आरके बैनर को एक बार फिर पुनर्जीवित किया जाएगा। लंबे समय से चल रही है प्लानिंग वैसे पिछले काफी समय से अंदाजा लगाया जा रहा था कि रणधीर, ऋषि और राजीव कपूर जल्द ही आरके बैनर की फिल्मों में वापसी करा सकते हैं। साल 2012 में ऐसी चर्चा थी कि आरके बैन की वापसी वाली फिल्म को श्रीराम राघवन डायरेक्ट करेंगे और रणबीर कपूर उसमें हीरो होंगे लेकिन ये प्लान आगे नहीं बढ़ पाया लेकिन अब रणधीर कपूर ने कन्फर्म किया है कि जल्द ही इस बैनर तले फिल्म बनेगी। 'हां, राज कपूर का सबसे बड़ा बेटा बनाएगा' हमारे सहयोगी ETimes के साथ हुई एक्सक्लूसिव बातचीत में रणधीर कपूर ने कहा, 'हां, हम फिल्म बनाने जा रहे हैं। अब हम आरके बैनर को पुनर्जीवित कर रहे हैं। यह फिल्म के लव स्टोरी होगी और इसे मैं यानी कि राज कपूर का सबसे बड़ा बेटा बनाएगा।' हालांकि जब इस फिल्म की कास्ट के बारे में पूछा गया तो रणधीर कपूर ने कोई जवाब नहीं दिया। हालांकि उन्होंने यह जरूर साफ कर दिया कि फिल्म की कास्ट के लिए उनके दिमाग में कुछ ऐक्टर्स पहले से हैं। आरके बैनर तले बनीं हैं ये फिल्में बता दें कि आरके बैनर तले 'जिस देश में गंगा बहती है', 'मेरा नाम जोकर', 'बॉबी', 'सत्यम शिवम सुंदरम', 'प्रेम रोग और राम तेरी गंगा मैली' जैसी फेमस फिल्में बनी थीं। राज कपूर के निधन के बाद इस बैनर की फिल्म 'हिना' को का डायरेक्शन रणधीर कपूर ने पूरा किया था। फिर राजीव कपूर के डायरेक्शन में 'प्रेम ग्रंथ' बनी थी। आरके बैनर तले आखिरी फिल्म 'आ अब लौट चलें' बनी थी जिसका डायरेक्शन ने किया था।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3n8gcz7

Post a Comment

0 Comments