कोरोना के बीच अक्षय कुमार की बैक टू बैक फिल्‍में, जनवरी से शुरू करेंगे 'बच्चन पांडे' की शूटिंग

बॉलिवुड ऐक्‍टर अक्षय कुमार ने कोरोना वायरस महामारी के बीच बीते अगस्‍त महीने में स्कॉटलैंड में अपनी अपकमिंग फिल्‍म 'बेल बॉटम' की शूटिंग पूरी की। इसके बाद अब उन्‍होंने अपनी आने वाली पीरियड ड्रामा फिल्‍म 'पृथ्वीराज' पर काम शुरू कर दिया है। इस साल के खत्म होने से पहले अक्षय फिल्‍ममेकर आनंद एल राय की लव स्टोरी 'अतरंगी रे' पूरी करेंगे और चौथी फिल्म के साथ नए साल की शुरुआत करेंगे। दरअसल, अक्षय जनवरी 2021 से साजिद नाडियाडवाला की फिल्‍म 'बच्चन पांडे' की शूटिंग शुरू करेंगे। यह शूट मार्च तक जारी रहेगा। एक सूत्र ने बताया, 'अक्षय जल्द ही कृति सैनन, डायरेक्‍टर फरहाद सामजी और यूनिट के बाकी मेंबर्स के साथ 2 महीने के मैराथन शेड्यूल के लिए चार्टर से जैसलमेर के लिए उड़ान भरेंगे। इस दौरान वे ऑरिजनल लोकेशन्‍स पर शूटिंग करेंगे।' टीम ने ली जरूरी परमिशन सूत्र ने आगे बताया, 'प्रॉडक्शन टीम ने पिछले महीने सभी जरूरी परमिशन ले ली है और सभी सरकारी दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखकर शूटिंग लोकेशन्‍स को फाइनल कर दिया गया है।' बता दें, अक्षय, साजिद, कृति और फरहाद की पिछली फिल्‍म 'हाउसफुल 4' साल 2019 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के कई क्रू मेंबर्स अब 'बच्चन पांडे' में भी शामिल हैं। सभी कलाकारों को कराना होगा कोविड टेस्‍ट बता दें, कोरोना के बीच 'हीरोपंती 2' और 'बच्चन पांडे' साजिद नाडियाडवाला प्रॉडक्शन्‍स की पहली दो फिल्में है जिनकी शूटिंग शुरू होने वाली है। फिल्म निर्माता ने मुंबई से डॉक्टरों सहित एक विशेष टीम को शामिल किया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोविड सुरक्षा के सभी प्रोटोकॉल का सावधानीपूर्वक पालन हो रहा है। सभी कलाकार और क्रू मेंबर्स को दिसंबर के अंत तक एक अनिवार्य कोविड टेस्ट करवाना होगा और क्रू को शूटिंग से तीन दिन पहले क्वारंटीन किया जाएगा। लोकेशन को किया जाएगा सैनिटाइज यही नहीं, दो डॉक्टरों को क्रू के साथ मुंबई से जैसलमेर के लिए रवाना किया जाएगा और वे शूटिंग स्थल पर तैनात रहेंगे। जैसलमेर में स्‍पेशल मेडिकल रूम बनाया जाएगा और हर लोकेशन को शूट से एक दिन पहले सैनिटाइज किया जाएगा।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2TQJtkd

Post a Comment

0 Comments