'' के मेकर्स गोवा में इसी महीने यानी नवंबर के आखिर में कॉमिडी फिल्म की शूरू करने के लिए तैयार हैं। फिल्म 'फोन भूत' में कटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल्स में हैं। सिद्धांत पहले से गोवा में, ज्वॉइन करेंगे कटरीना और ईशान एक न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धांत चतुर्वेदी पहले से ही गोवा में है, जहां वह फिलहाल शकुन बत्रा की अगली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि कटरीना कैफ और ईशान खट्ट नवंबर के आखिर तक फिल्म 'फोन भूत' की शूटिंग शूरू करने के लिए उनको ज्वॉइन करेंगे। गोवा के बाद मुंबई में होगा शेड्यूल रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि फिल्म की शुरुआती तैयारी के बाद कटरीना अपने परिवार से मिलने के लिए यूके चली गईं। फिल्म 'फोन भूत' का एक हिस्सा जो घोस्टबस्टर्स के आसपास घूमता है, उसकी शूटिंग गोवा में होगी। इसके बाद मुंबई का शेड्यूल होगा। फिल्म के बारे में यह बोले डायरेक्टर फिल्म 'फोन भूत' के बारे में बात करते हुए डायरेक्टर गुरमीत सिंह ने कथित तौर पर कहा कि वह इस प्रॉजेक्ट को शुरू करने के लिए काफी रोमांचित हैं। कोरोना वायरस महामारी के कारण चीजें अनिश्चित हो गई हैं, लेकिन जल्द ही क्लैरिटी मिलेगी। तीनों कलाकारों की फिल्में वर्कफ्रंट की बात करें तो कटरीना कैफ रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा वह अली अब्बास जफर की सुपरहीरो सीरीज में भी हैं। वहीं, सिद्धांत कपूर शकुन बत्रा की अगली फिल्म में अनन्या पांडे और दीपिका पादुकोण के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करेंगे। इसके अलावा ईशान खट्टर हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'खाली पीली' में अनन्या पांडे के दिखाई दिए थे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3kS7zqJ
0 Comments