नीतू सिंह को करवाचौथ पर ऋषि कपूर की आई याद, फैमिली फोटो के साथ लिखा मेसेज

नीतू कपूर ने करवाचौथ सेलिब्रेशन की प्यारी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है। इस तस्वीर में करीना, रिद्धिमा सहित उनके परिवार के लोग नजर आ रहे हैं। नीतू ने को याद किया है। करवाचौथ पर इकट्ठा हुआ परिवार नीतू कपूर ने तस्वीर पोस्ट करके लिखा है, 'परिवार के साथ करवाचौथ, मिस यू कपूर साहब'। इस तस्वीर में करीना कपूर, रिद्धिमा कपूर, नीतू कपूर, अरमान जैन और उनकी पत्नी अनीषा, आदर जैन, रणधीर कपूर, रीमा जैन वगैरह नजर आ रहे हैं। ऋषि के जाने के बाद रिद्धिमा रही थीं साथ बीते अप्रैल ऋषि कपूर का निधन हो चुका है। वह कैंसर से पीड़ित थे। इसके बाद से पूरा परिवार नीतू का खास ध्यान रख रहा है। ऋषि के निधन के बाद उनकी बेटी रिद्धिमा काफी दिनों तक उनके पास रही थीं। जुलाई में नीतू के बर्थडे पर उनके बच्चों ने छोटा सा सेलिब्रेशन रखा था। वहीं रिद्धिमा के बर्थडे पर रणबीर, आलिया और नीतू ने कोशिश की थी रिद्धिमा को पापा की कमी महसूस ना हो। सेलिब्रेशन डिनर में दिखीं तारा सुतारिया हर त्योहार या सेलिब्रेशन पर कपूर फैमिली साथ दिखाई देती है। वहीं रिद्धिमा ने जो तस्वीर पोस्ट की है उसमें फैमिली डिनर में आदर जैन के साथ तारा सुतारिया भी दिखाई दे रही है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/32f9Vc9

Post a Comment

0 Comments