TV Celebs Karwa Chauth 2020: चांद की राह तकते रहे टीवी सितारे, ऐसे मनाया करवा चौथ

बुधवार, 04 नवंबर 2020 को देशभर में करवा चौथ का त्‍योहार मनाया गया। टीवी की दुनिया में सुहागिन ऐक्‍टर और ऐक्‍ट्रेसेज देर शाम चांद की राह तकते नजर आए। ऊपर आसमान में चांद का इंतजार था और नीचे जमीन पर सितारों का उमंग। इस मौके पर टीवी की दुनिया से काम्‍या पंजाबी से लेकर दीपिका सिंह, अदिती मलिक, चारु असोपा, नीति टेलर, युविका चौधरी हर किसी ने व्रत रखा, पूजा की और शाम को चांद का दीदार कर व्रत खोला। इस दौरान सभी सुहागिन पूरे श्रृंगार के साथ नजर आईं, वहीं उनके पतियों ने भी पर्व को यादगार बनाने में उनका पूरा साथ दिया।

TV Celebrities Karwa Chauth 2020: काम्‍या पंजाबी से लेकर स्‍मृति खन्‍ना और चारु असोपा से लेकर देबिना बनर्जी तक। टीवी की दुनिया में भी स‍ितारों ने करवा चौथ 2020 के मौके पर व्रत रखा और पति की लंबी उम्र के लिए मंगल कामना की। देख‍िए सिलेब्रिटीज की करवा चौथ स्‍पेशल तस्‍वीरें।


TV Celebs Karwa Chauth 2020: चांद की राह तकते रहे टीवी सितारे, ऐसे मनाया करवा चौथ

बुधवार, 04 नवंबर 2020 को देशभर में करवा चौथ का त्‍योहार मनाया गया। टीवी की दुनिया में सुहागिन ऐक्‍टर और ऐक्‍ट्रेसेज देर शाम चांद की राह तकते नजर आए। ऊपर आसमान में चांद का इंतजार था और नीचे जमीन पर सितारों का उमंग। इस मौके पर टीवी की दुनिया से काम्‍या पंजाबी से लेकर दीपिका सिंह, अदिती मलिक, चारु असोपा, नीति टेलर, युविका चौधरी हर किसी ने व्रत रखा, पूजा की और शाम को चांद का दीदार कर व्रत खोला। इस दौरान सभी सुहागिन पूरे श्रृंगार के साथ नजर आईं, वहीं उनके पतियों ने भी पर्व को यादगार बनाने में उनका पूरा साथ दिया।



युविका चौधरी
युविका चौधरी

प्रिंस नरूला और युविका चौधरी के लिए भी करवा चौथ यादगार रहा। दोनों ने सोशल मीडिया पर कई तस्‍वीरें शेयर की हैं। प्रिंस ने युविका को इस खास मौके पर अंगूठी गिफ्ट की है।



काम्‍या पंजाबी
काम्‍या पंजाबी

काम्‍या पंजाबी ने इसी साल दिल्‍ली के हेल्‍थकेयर प्रोफेशनलिस्‍ट शलभ डांग से शादी की है। यह काम्‍या और शलभ का पहला करवा चौथ था। मांग में सिंदूर और बालों में गजरा, काम्‍या पर खूब सज रहा था।



अदिती मलिक
अदिती मलिक

'लॉकडाउन की लव स्‍टोरी' फेम मोहित मलिक की पत्‍नी और ऐक्‍ट्रेस अदिती मलिक ने भी करवा चौथ को पूरे उत्‍साह और उमंग के साथ मनाया।



दीपिका सिंह
दीपिका सिंह

'दीया और बाती हम' फेम दीपिका सिंह ने सेलिब्रेशन की तस्‍वीर शेयर करते हुए लिखा कि सिंदूर सिर की शोभा बढ़ाता है। यह हमेशा बने रहे।



धीरज धूपर-विनी अरोड़ा
धीरज धूपर-विनी अरोड़ा

'नागिन' फेम धीरज धूपर भी पत्नी विनी अरोड़ा के साथ करवा चौथ सेलिब्रेट करते नजर आए। तस्‍वीर देखकर यही लगता है कि दोनों ने खूब मस्‍ती की है।



पूजा बनर्जी-संदीप
पूजा बनर्जी-संदीप

'कसौटी जिंदगी के' फेम पूजा बनर्जी ने भी संदीप संग करवा चौथ सेलिब्रेट किया।



चारु असोपा
चारु असोपा

सालभर रिश्‍तों के उतार-चढ़ाव से जूझने वाली चारू असोपा और राजीव सेन की जोड़ी ने भी करवा चौथ सेलिब्रेट किया।



माही विज-जय भानुशाली
माही विज-जय भानुशाली

जय भानुशाली और उनकी पत्नी माही विज ने भी करवा चौथ का व्रत रखा था। दोनों ने इस मौके को खास बनाते हुए कैमरे में कैद किया और फैन्‍स के साथ शेयर किया।



स्‍मृति खन्‍ना
स्‍मृति खन्‍ना

टीवी एक्ट्रेस स्मृति खन्ना ने पति भी पति के संग करवा चौथ के मौके पर स्‍पेशल फोटो शेयर की। साथ में स्‍मृति ने मजेदार अंदाज में कैप्‍शन लिखा- पानी पिला दे।



देबिना बनर्जी
देबिना बनर्जी

एक्ट्रेस देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी भी करवा चौथ के मौके पर खुश‍ियां बिखेरते नजर आए।



पूजा बनर्जी
पूजा बनर्जी

टीवी ऐक्‍ट्रेस पूजा बनर्जी ने भी शादी के बाद पहला करवा चौथ मनाया। पूजा ने पति कुणाल वर्मा के साथ फोटो शेयर की है। पूजा के लिए यह साल दोहरी खुशी का है। वह अक्टूबर के महीने में ही मां भी बनी हैं।



करण मेहरा-निशा रावल
करण मेहरा-निशा रावल

टीवी कपल करण मेहरा और निशा रावल ने भी धूमधाम से करवा चौथ मनाया। निशा ने सोशल मीडिया पर सेलिब्रेशन की तस्‍वीरें शेयर की हैं।



नीति टेलर
नीति टेलर

टीवी एक्ट्रेस नीति टेलर का भी यह पहला करवा चौथा था। उन्होंने पति संग अपनी तस्‍वीरें इंस्‍टा पर शेयर कीं। नीति इनमें ओट्स खाती हुईं नजर आ रही हैं।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/351lF3L

Post a Comment

0 Comments