Bollywood And Hollywood Films On Domestic Violence: कई बार फिल्में हंसाती हैं तो कई बार रुलाती हैं लेकिन कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो पूरी तरह से अंदर तक झकझोर कर रख देती हैं।
कहते हैं कि फिल्में समाज का आइना होती हैं। उसमें वही दिखाया जाता है, जो समाज में घटित होता है। कई ऐसे फिल्ममेकर्स हैं जो ऐसी फिल्में बनाने की कोशिश करते हैं जो सच्चाई के करीब हों। एक ऐसा ही मुद्दा घरेलू हिंसा और मैरिटल रेप है जिस पर जब भी फिल्में बनीं तो उसकी काफी चर्चा हुई। इन मूवीज में लीड ऐक्ट्रेस को पति या फैमिली से टॉर्चर सहना पड़ा और पर्दे पर इसे देख हर किसी की रूह कांप गई। आइए जानते हैं कौन सी हैं ये बॉलिवुड और हॉलिवुड की फिल्में...
क्रिमिनल जस्टिस सीजन 2 (2020)
हाल ही में रिलीज हुई पंकज त्रिपाठी स्टारर वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस' घरेलू हिंसा के मुद्दे पर बनी है। इसमें ऐक्ट्रेस (कीर्ति कुल्हारी) को उसका पति शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है। कई वर्षों तक वह ये सब झेलती है और इसका उसके दिमाग पर गहरा असर पड़ता है। एक दिन जब उसका पति उसे फिर से प्रताड़ित करता है तो वह उसे मार देती है। बाद में उसे इस चीज का अफसोस होता है और भावनाओं में बहकर वह अपना जुर्म कबूल कर लेती है। इसके बाद एक ऐसी क्रिमिनल को जस्टिस दिलाने की कवायद शुरू होती है जो असल में क्रिमिनल नहीं है। उसे समाज ही हमेशा से दबाता आया है।
थप्पड़ (2020)
डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों ने काफी सराहा। इसके साथ ही तापसी पन्नू के काम की सभी ने सराहना की। तापसी ने फिल्म में एक ऐसी महिला का किरदार निभाया है जो अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश होती है लेकिन एक दिन उसका पति उसे सबके सामने थप्पड़ मार देता है। इस बात से वह आहत हो जाती है और पति से लड़ने का फैसला लेती है। यह फिल्म सवाल उठाती है कि क्या पुरुष और स्त्री के बीच बराबरी का रिश्ता है?
प्रोवोक्ड (2006)
डोमेस्टिक वॉयलेंस पर बनी फिल्मों में से 'प्रोवोक्ड' को काफी बेहतरीन माना जाता है। ऐश्वर्या राय, नवीन ऐंड्रयूज मिरांडा रिचर्डस, नंदिता दास स्टारर यह फिल्म किरनजीत अहलूवालिया की रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है जिन्होंने अपने पति से करीब 10 साल तक अलग-अलग यातनाएं सहीं। फिर परेशान होकर उसे मार दिया।
मेहंदी (1998)
'मेहंदी' की कहानी पूजा (रानी मुखर्जी) के इर्द-गिर्द है जो निरंजन (फराज खान) से शादी करती है। मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखने वाली पूजा अपने पति से बेहद प्यार करती है और उसके परिवारवालों को अपने परिवार जैसा मानती है। हालांकि, जब लड़के के परिवार को दहेज नहीं मिलता है तो वे पूजा को इतना टॉर्चर करते हैं कि उसे मारने की प्लानिंग कर लेते हैं।
राजा की आएगी बारात (1997)
यह फिल्म बदले की कहानी है जिसमें एक आदमी लड़की का रेप सिर्फ इसलिए करता है क्योंकि उसने उसे थप्पड़ मार दिया था। बाद में कोर्ट में फैसला करती है कि रेपिस्ट को लड़की से शादी करनी चाहिए और उसे स्वीकार करना चाहिए। हालांकि, लड़की अजीब स्थिति में फंस जाती है जहां उसे बिना मन के उस रेपिस्ट के साथ रहना है। यह शादी से ज्यादा सेटलमेंट होता है। लड़की का संघर्ष वहां से शुरू होता है जब लड़के के घरवाले उसे मारने के बारे में या उसे घर से बाहर करने के बारे में सोचते हैं। बता दें, यह रानी मुखर्जी की डेब्यू फिल्म थी।
खून भरी मांग (1988)
आरती (रेखा) संजय (कबीर) के जाल में फंस जाती है और उससे शादी कर लेती है। आरती को संजय के इरादों के बारे में पता नहीं होता है जिसे उसके परिवार की संपत्ति से प्यार है। जल्द ही आरती के सपने चूर हो जाते हैं जब शादी के कुछ साल बाद संजय उसे मारने की कोशिश करता है। किसी तरह आरती बच जाती है और संजय से बदला लेती है। कम समय में ही आरती भारत की हर प्रताड़ित महिला की आइकन बन जाती है।
दामन (2001)
'दामन' की कहानी शादी के सबसे भयानक पहलू के इर्द-गिर्द है जिसमें मैरिटल रेप भी शामिल है। दुर्गा (रवीना टंडन) की जिंदगी उसका पति संजय (सयाजी शिंदे) नर्क बना देता है जो कि पढ़ा-लिखा है और वह असम में टी-एस्टेट का ओनर है। दुर्गा को संजय इस कदर टॉर्चर करता है कि वह परेशान होकर बड़ा स्टेप उठा लेती है।
प्राइवेट वॉयलेंस (2014)
'प्राइवेंट वॉयलेंस' 2014 में आई एक अमेरिकन डॉक्युमेंट्री फिल्म है जिसके निर्माता Cynthia Hill थे और उन्होंने ही इसका डायरेक्शन किया था। फिल्म की कहानी डोमेस्टिक वॉयलेंस सर्वाइवर्स पर बेस्ड थी। इसका प्रीमियर सनडांस फिल्म फेस्टिवल में हुआ था।
स्लीपिंग विद द एनेमी (1991)
Laura Burney (Julia Roberts) अपनी झूठी मौत का बहाना बनाती है ताकि वह बुरी शादी और अपने हिंसक पति से भाग सके। बाद में वह Cape Cod को छोड़कर Iowa पहुंच जाती है जहां वह नई जिंदगी की शुरुआत करती है। अब यह देखने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी कि Laura का पति क्या करता है जब उसे पता चलता है कि उसकी पत्नी जिंदा है।
द बर्निंग बेड (1984)
यह फिल्म Faith McNulty की किताब पर बेस्ड थी और इसकी कहानी एक हाउसवाइफ के इर्द-गिर्द थी। 13 साल तक पति की घरेलू हिंसा बर्दाश्त करने के बाद वह अपने पति को मारने का फैसला करती है जो कि सो रहा होता है। वह बेड पर आग लगा देती है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3aLreGL
0 Comments