किसान आंदोलन पर गिप्पी ग्रेवाल के ट्वीट पर बोलीं तापसी पन्नू- सब एक जैसे नहीं हैं

विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के सपोर्ट में के साथ-साथ पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के सिलेब्रिटीज भी खुलकर सामने आ गए हैं। दिलजीत दोसांझ के बाद पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार सिंगर और ऐक्टर ने ट्वीट कर इस बात पर नाखुशी जताई है कि बॉलिवुड सिलेब्रिटीज इस आंदोलन में किसानों का सपोर्ट नहीं कर रहे हैं। हालांकि गिप्पी ग्रेवाल के इस ट्वीट पर का रिऐक्शन सामने आया है। गिप्पी ग्रेवाल ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'डियर बॉलिवुड, अक्सर आपकी फिल्में पंजाब में शूट होती हैं और आपका खुले दिल से स्वागत किया जाता है। लेकिन आज जब पंजाब को आपकी सबसे ज्यादा जरूरत हैं, आप न तो सपोर्ट कर रहे और न एक शब्द बोल रहे। निराश हूं।' गिप्पी के इस ट्वीट पर तापसी ने रिऐक्टर करते हुए लिखा, 'सर, केवल जिन लोगों से आप बोलने की उम्मीद कर रहे हैं वे नहीं बोल रहे हैं तो हम सबको एक ही छतरी के नीचे मत रखिए। हम कुछ लोगों को किसी की मान्यता की जरूरत नहीं है बल्कि यह हमारे प्रयासों को पीछे ले जाते और उपेक्षित करते हैं।' हालांकि गिप्पी ने भी तापसी के इस ट्वीट पर तुरंत रिऐक्ट करते हुए लिखा, 'यह ट्वीट आपके लिए या जो हमारा सपोर्ट कर रहे हैं उनके लिए नहीं था और मेरा विश्वास कीजिए इस समय मेरे लिए यह बहुत महत्वपूर्ण। हम इसके लिए आपके शुक्रगुजार हैं। मेरा ट्वीट उन लोगों के लिए था जो खुद को पंजाब का बताते हैं और एक शब्द भी नहीं बोले हैं।' गिप्पी के इस ट्वीट के जवाब में तापसी ने लिखा, 'मैं समझ सकती हूं आप क्या कह रहे हैं सर, लेकिन पूरे बॉलिवुड को एक जैसा बताना गलत है क्योंकि हम जैसे कुछ लोग हमेशा सही के लिए आवाज उठाते हैं। हम कुछ उन लोगों में से हैं जो पंजाब से भी नहीं हैं लेकिन किसानों की मांगों का सम्मान कर रहे हैं।' बता दें कि बॉलिवुड में रितेश देशमुख, स्वरा भास्कर, सोनू सूद, रिचा चड्ढा, हंसल मेहता, विशाल डडलानी और वीर दास जैसे सिलेब्रिटीज ने इस आंदोलन में किसानों की मांगों का समर्थन किया है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/36JzvbO

Post a Comment

0 Comments