सोनू सूद की एक और शानदार पहल, आत्मनिर्भर बनने के लिए जरूरतमंदों को देंगे ई-रिक्शा

ने महामारी के बीच जरूरतमंदों की मदद करने के लिए एक और पहल की है। कोरोना के चलते जो लोग अपनी रोजी-रोटी खो चुके हैं, सोनू उनको ई-रिक्शा बांट रहे हैं। उनकी इस इनीशिएटिव का नाम 'खुद कमाओ घर चलाओ' है। इसे उन्होंने संडे को सोशल मीडिया पर साझा किया है। सोनू ने की एक और नेक काम की पहल सोनू सूद कोरोना के बीच गरीबों के मसीहा बन चुके हैं। उनका कहना है कि उन्हें लोगों से जो प्यार मिला है उसकी वजह से उनके साथ बने रहने की प्रेरणा मिलती है। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनू ने बताया, 'मुझे ऐसा लगता है कि सामान देने से ज्यादा अहम है लोगों को रोजगार के मौके देना। मुझे यकीन है कि इस पहल से उन्हें फिर से अपने पैरों पर खड़े होने में मदद मिलेगी।' ऐप लॉन्च कर चुके हैं सोनू सूद इससे पहले सोनू सूद प्रवासी रोजगार ऐप भी लॉन्च कर चुके हैं। जिससे कोरोना में जॉब खो चुके लोगों के लिए 50 हजार से ज्यादा रोजगार के मौके मुहैया करवाए गए हैं। यह ऐप लोगों को कंपनियों से जोड़ता है साथ ही लोगों को ट्रेनिंग भी दी जाती है। अपने अच्छे कामों से सोनू सूद देशभर के लोगों के लिए प्रेरणा बन चुके हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3oOd3Es

Post a Comment

0 Comments