VIDEO: दिलजीत दोसांझ का ये स्पीच हो रहा खूब वायरल, बोले- हिंदी में भी बोल रहा हूं ताकि...

इंटरनेट पर इस वक्त कोई छाया हुआ है तो वो हैं दिलजीत दोसांझ। वह इस समय चल रहे फार्मर्स प्रोटेस्ट में किसानों के साथ खड़े हैं। उन्होंने किसानों को 1 करोड़ रुपये दान दिए हैं ताकि वह गर्म कपड़े खरीद सकें। रीसेंटली वह कंगना रनौत के साथ विवाद को लेकर भी सुर्खियों में रहे। कंगना ने उन्हें करण जौहर का 'पालतू' कहा था, इसके जवाब में उन्होंने पंजाबी में ढेर सारे ट्वीट किए थे। उनके इन ट्वीट्स के बाद ट्विटर पर कई मीम्स चल रहे थे कि कंगना उनके ट्वीट्स को हिंदी में समझने के लिए गूगल कर रही होंगी। अब दिलजीत ने अपने स्पीच के दौरान इस बात पर भी मजे लिए हैं। स्पीच के आखिर में हिंदी बोले दिलजीत किसान आंदोलन को संबोधित करने सिंधु बॉर्डर पहुंचे थे। किसानों को संबोधित करते हुए, दिलजीत ने सरकार से उनकी मांगे स्वीकार करने की मांग की। स्पीच के आखिर में उन्होंने कहा, हिंदी में भी बोल रहा हूं जिससे बाद में गूगल ना करना पड़े। दिलजीत ने मांगा सरकार का सहयोग दिलजीत के मुंह से ये सुनते ही वहां मौजूद सारे लोग हंसने लगे। उनका ये स्पीच इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। उन्होंने मीडिया से भी प्रोटेस्ट का सपोर्ट करने की बात कही। कहा कि ये किसान शांति से बैठकर अपनी मांग रख रहे हैं, कृपया हमारा सपोर्ट करें। उन्होंने सरकार से अपील की कि मुद्दा डायवर्ट ना करें।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/33PDAJH

Post a Comment

0 Comments