'कौन बनेगा करोड़पति 12' का लेटेस्ट एपिसोड 'कर्मवीर स्पेशल' था, जिसमें ऐक्टर सोनू सूद बतौर गेस्ट पहुंचे। एपिसोड में सोनू सूद द्वारा लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों के लिए किए अभूतपूर्व काम की अमिताभ बच्चन ने खूब तारीफ की। सोनू सूद करीमुल हक और प्रशांत गाड़े की मदद करने पहुंचे थे। दोनों हस्तियां बतौर कंटेस्टेंट बारी-बारी से हॉट सीट पर बैठीं। सोनू सूद ने आधा गेम करीमउल हक के साथ खेला और आधा प्रशांत गाड़े। दोनों कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ सोनू सूद ने भी गजब गेम खेला और काफी देर तक लाइफलाइन बचाकर रखीं, लेकिन 25 लाख के सवाल पर आते ही सोनू सूद अटक गए और उन्हें 'फ्लिप द क्वेश्चन' लाइफलाइन लेनी पड़ी। जिस सवाल के जवाब पर सोनू सूद अटके, वह था: आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में व्यक्तियों और संस्थानों को सम्मानित करने के लिए भारत सरकार द्वारा इनमे से किस स्वतंत्रता सेनानी के नाम पर एक वार्षिक पुरस्कार दिया जाता है? दिए गए विकल्प थे - A)नेताजी सुभाष चंद्र बोस, B)महात्मा गांधी, C)सरदार वल्लभभाई पटेल D)बाल गंगाधर तिलक। इस सवाल का जवाब मालूम ने होने पर सोनू सूद और प्रशांत गाड़े ने 'फ्लिप द क्वेश्चन' लाइफलाइन इस्तेमाल की, जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने उनसे 'साइंस ऐंड टेक्नॉलजी' से जुड़ा हुआ सवाल पूछा। सवाल था: 1994 में कंप्यूटर विज्ञान का सर्वोच्च सम्मान एएम ट्यूरिंग अवॉर्ड से किस भारतीय मूल के कंप्यूटर वैज्ञानिक को सम्मानित किया गया था? इसके विकल्प थे - A)राज रेड्डी, B) नरेंद्र कर्मकार, C)अनिल कुमार जैन, D)इंद्रजीत मणि सोनू सूद को इसका सही जवाब पता था और उन्होंने 'राज रेड्डी' बताया। इस तरह सोनू सूद ने कंटेस्टेंट्स करीमुल हक और प्रशांत गाड़े की 25 लाख रुपये जीतने में मदद की। जीती हुई रकम को दोनों कंटेस्टेंट्स के बीच बराबर-बराबर बांट दिया गया। पढ़ें: कौन हैं करीमुल हक? बता दें कि करीमुल हक 'एंबुलेंस दादा' के नाम से मशहूर हैं। वह पश्चिम बंगाल एक छोटे से गांव में रहते हैं, जहां से सबसे नजदीकी अस्पताल 50 किलोमीटर की दूरी पर है। करीमुल की मां का बीमारी में सही वक्त पर इलाज ने मिलने के कारण निधन हो गया था और तभी से उन्होंने ठान लिया कि ऐसा वह किसी और के साथ नहीं होने देंगे। इसके बाद करीमुल ने अपनी बाइक को एंबुलेंस में बदल लिया, जिसके जरिए वह अब तक करीब साढ़े पांच हजार मरीजों को सही समय पर अस्पताल पहुंचाकर उनकी जिंदगियां बचा चुके हैं। कौन हैं प्रशांत गाड़े? वहीं प्रशांत गाड़े पेशे से एक इंजिनियर हैं, जो विकलांग और दुर्घटना में हाथ खो देने वाले लोगों के लिए कृत्रिम हाथ उपलब्ध कराते हैं। वह ये कृत्रिम हाथ दिव्यांगों को मुफ्त में लगाते हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/38TU98T