![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/80683545/photo-80683545.jpg)
बॉलिवुड ऐक्टर और उनकी वाइफ के बीच की बॉन्डिंग कौन नहीं जानता है। हाल में खबर सामने आई है कि संजय ने मान्यता को 4 फ्लैट गिफ्ट किए हैं जिनकी कीमत 100 करोड़ रुपये है। यह फ्लैट्स मुंबई के सब-अर्बन इलाके में हैं। चौंकाने वाली बात तो यह है कि एक हफ्ते के भीतर ही मान्यता ने संजय के इस गिफ्ट को लौटा दिया है। वेबसाइट मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि संजय दत्त ने बांद्रा के पाली हिल में इंपीरियल हाइट्स बिल्डिंग में ये फ्लैट्स खरीदे थे। इंपीरियल हाइट्स में काफी अमीर सिलेब्रिटीज रहते हैं। खबर है कि इनमें से 2 फ्लैट तीसरे और चौथे फ्लोर पर हैं जबकि 11वें और 12वें फ्लोर पर एक पेंटहाउस है। इन आलीशान अपार्टमेंट्स के साथ संजय को कुल 17 कारों का पार्किंग स्पेस भी मिला था। रिपोर्ट में बताया गया है कि संजय दत्त ने 23 दिसंबर 2020 को मान्यता को ये फ्लैट गिफ्ट किए थे लेकिन 29 दिसंबर 2020 को मान्यता ने इन्हें लौटा दिया। माना जा रहा है कि शायद टैक्स बचाने के लिए मान्यता ने इन फ्लैट्स को लौटा दिया होगा। बता दें कि संजय दत्त का पूरा फाइनैंशल काम मान्यता दत्त ही संभालती हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2MAkCRR
0 Comments