सोनू सूद ने ली 4 बेटियों की पढ़ाई की जिम्मेदारी, इसी महीने उत्तराखंड आपदा में खो दिए हैं पिता

पूरे कोरोना के दौरान जरूरतमंदों के सच्चे हमदर्द के रूप में सामने आए हैं। उनके अच्छे काम लगातार जारी हैं। वह की परिवारों की बीमारी और बेरोजगारी में मदद कर चुके हैं। अब उत्तराखंड आपदा में मां-बाप खो चुकी 4 बेटियों की पढ़ाई का जिम्मा सोनू सूद ने लिया है। 5 साल तक पढ़ाने की ली जिम्मेदारी सोनू सूद की ट्विटर टाइमलाइन पर एक ट्वीट दिख रहा है। इसमें लिखा है, मेरे निवेदन पर मेरे दोस्त, मेरे भाई सोनू सूद ने उत्तराखंड आपदा में मारे गए स्वर्गीय आलम पुंडीर की 4 अनाथ बेटियों को 5 साल तक पढ़ाने की पूरी जिम्मेदारी उठाई है। सोनू सूद ने इसे रीट्वीट करते हुए लिखा है, यह परिवार अब हमारा है भाई। उत्तराखंड ट्रैजिडी में गईं कई जानें बीती 7 फरवरी को चमोली के तपोवन में ग्लेशियर फटने से कई परिवार तबाह हुए थे। इस हादसे में कई लोगों की जानें गईं और कई लोग लापता हैं। इन्हीं लोगों में आलम पुंडीर का परिवार भी एक था। सोनू सूद का यह कदम इंस्पायरिंग है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3dvf8TB

Post a Comment

0 Comments