Bigg Boss 14: राखी सावंत का खुलासा, मां के इलाज के लिए पैसे मांगने पर दोस्त ने किया था शोषण

राखी सावंत 'बिग बॉस 14' में अपनी निजी जिंदगी को लेकर आए दिन चौंकाने वाले खुलासे कर रही हैं। हाल ही उन्होंने खुलासा किया था कि उनके पति रितेश पहले से शादीशुदा हैं और एक बच्चे के पिता हैं। यह बात उनसे छिपाई गई थी। वहीं अब राखी ने अपने साथ हुए शोषण की एक रोंगटे खड़े करने वाली घटना बताई। (Pics: Twitter@ColorsTV)

Rakhi Sawant reveals in 'Bigg Boss 14' a friend asked her to remove top: राहुल वैद्य से बात करते हुए राखी सावंत भावुक हो गईं और बताया कि जब वह अपनी बीमार मां के लिए पैसे मांगने एक दोस्त के पास गई थीं तो बदले में उसने उन्हें अपना टॉप उतारने के लिए कहा था और फिर सड़क पर फेंक दिया।


Bigg Boss 14: राखी सावंत का खुलासा, मां के इलाज के लिए पैसे मांगने पर दोस्त ने किया था शोषण

राखी सावंत 'बिग बॉस 14' में अपनी निजी जिंदगी को लेकर आए दिन चौंकाने वाले खुलासे कर रही हैं। हाल ही उन्होंने खुलासा किया था कि उनके पति रितेश पहले से शादीशुदा हैं और एक बच्चे के पिता हैं। यह बात उनसे छिपाई गई थी। वहीं अब राखी ने अपने साथ हुए शोषण की एक रोंगटे खड़े करने वाली घटना बताई। (Pics: Twitter@ColorsTV)



राखी की मां को कैंसर, चल रही है कीमोथैरपी
राखी की मां को कैंसर, चल रही है कीमोथैरपी

बता दें कि राखी सावंत की मां को गॉल ब्लैडर में कैंसर है। पहले उन्हें ट्यूमर था, जिसका ऑपरेशन किया गया, पर देर हो जाने के कारण ट्यूमर ने कैंसर का रूप ले लिया है। इस कारण अब उनकी कीमोथैरपी चल रही है।



पैसे देने को तैयार हो गया था दोस्त, बोला-कल मिलो
पैसे देने को तैयार हो गया था दोस्त, बोला-कल मिलो

राखी वॉशरूम एरिया में राहुल के साथ वह वाकया शेयर करती हैं और कहती हैं, 'मैंने उस वक्त इंडस्ट्री में एंट्री ही की थी। तब मम्मी को पहली बार हार्ट अटैक आया था। मुझे पता चला तो मैं भागकर हॉस्पिटल गई। डॉक्टरों ने बताया कि बहुत पैसा लगेगा। तब मैंने अपने एक दोस्त को बोला कि मैं क्या करूं। मैंने उससे कहा कि मुझे पैसों की जरूरत है। उसने कहा कि ठीक है मैं तुम्हें पैसे दूंगा। तुम मुझे कल मिलो। यह सुनकर मैंने उसका बहुत शुक्रिया अदा किया। मैंने कहा कि मैं तुम्हारे पैसे वापस दे दूंगी। उसने कहा कि उसकी कोई जरूरत नहीं है यार। मां से बढ़कर कुछ नहीं है। ऐसे ही कुछ बड़े-बड़े शब्द बोलकर उसने मेरा विश्वास जीता।'



'उसने कार में बिठाकर लॉक कर दिया और कहा-टॉप उतारो'
'उसने कार में बिठाकर लॉक कर दिया और कहा-टॉप उतारो'

राखी ने आगे बताया, 'मैं अगले दिन गई तो उसने मुझे अपनी इपॉर्टेड कार में बिठाया और लॉक किया। मुझे वह कार खोलने भी नहीं आती थी। उसने मुझे बोला कि राखी देख सबकुछ है लाइफ में। यह 'गिव ऐंड टेक' होता है। मैं तुझे इतने पैसे दे रहा हूं तो तू मुझे क्या दे रही है। मैंने कहा कि मैं तुझे कुछ भी नहीं दे सकती। मुझे तो उस वक्त इतनी अक्ल भी नहीं थी कि कुछ समझूं। तो उसने कहा कि एक काम कर अपना टॉप उतार दे।'



'फिर सड़क पर फेंक दिया'
'फिर सड़क पर फेंक दिया'

'उसने पी रखी थी। मैं चीखना-चिल्लाना चाहती थी। आज भी वह सब सोचकर रूह कांप जाती है मेरी। तब उसने मुझे रोड पर फेंक दिया।' इतना कहते ही राखी फूट-फूटकर रोने लगती हैं और कहती हैं कि आज तक उन्होंने यह बात किसी को नहीं बताई। तब उस आदमी ने उन्हें कोई पैसे नहीं दिए। राखी ने बताया कि उस रात के बाद से वह फिर कभी अकेले नहीं सोईं क्योंकि उन्हें डर लगता रहता है। उस दिन के बाद वह कभी नहीं मिला, कभी नहीं दिखा।



राहुल ने पूछा-ऐक्शन क्यों नहीं लिया तो यह बोलीं राखी
राहुल ने पूछा-ऐक्शन क्यों नहीं लिया तो यह बोलीं राखी

इसके बाद जब राहुल वैद्य, राखी से पूछते हैं कि जब वह बड़ी स्टार बन गईं, 'राखी सावंत' बन गईं तब उन्होंने उस आदमी के खिलाफ कुछ क्यों नहीं किया? इस पर राखी बोलती हैं कि उसी दौरान उनके पापा को हार्ट अटैक आ गया था और वह परिवार के साथ थीं। ऐसे में वह उस आदमी को कहां ढूंढती।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2YGsvr8

Post a Comment

0 Comments