Bigg Boss 15 Auditions: शुरू हुए 'बिग बॉस 15' के ऑडिशन, ऐसे करें रजिस्टर और भेजें वीडियो

'बिग बॉस 14' के खत्म होने से जो फैन्स और दर्शक निराश हैं, उनके लिए खुशखबरी है। रियलिटी शो का 15वां सीजन जल्द ही वापसी करेगा और इसके लिए अब वूट सिलेक्ट (Voot Select) पर ऑडिशन भी शुरू हो चुके हैं। अभी सिर्फ Voot मेंबर्स दे सकेंगे ऑडिशन वूट ऐप पर 'FIRST TIME EVER' के नाम से एक टैब है, जहां BB15 के लिए ऑडिशन वीडियो मांगे गए हैं। हालांकि अभी यह स्कीम सिर्फ वूट के मेंबर्स के लिए ही है। रजिस्टर करने और वीडियो अपलोड का तरीका इस टैब पर क्लिक करने पर एक फॉर्म खुलेगा, जिसमें 'बिग बॉस 15' के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल जैसी जानकारियां देनी हैं और साथ में अपना वीडियो रेकॉर्ड करके अपलोड करना है। रेकॉर्ड करने के लिए भी उसी फॉर्म के नीचे एक बटन दिया हुआ है। पढ़ें: यहां शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं। कोई भी ले सकता है हिस्सा वहीं 'बिग बॉस 14' के फिनाले में होस्ट सलमान खान ने 15वें सीजन को लेकर काफी जानकारी दी। उन्होंने कहा था कि 'Bigg Boss 15' में कोई भी ऑडिशन दे सकेगा। कुछ महीने बाद ही वूट सिलेक्ट के जरिए कोई भी व्यक्ति बिग बॉस 15 के लिए ऑडिशन दे सकेगा। मजेदार बात यह होगी कि आप ऑडिशन देने वाले पार्टिसिपेंट्स को भी वोट कर सकेंगे। 6-7 महीने बाद शुरू होगा 'बिग बॉस 15' सलमान ने यह भी बताया कि बिग बॉस का 15वां सीजन 6-7 महीने के बाद शुरू होगा। इससे पहले 'बिग बॉस' के 10वें और 11वें सीजन में भी आम लोगों ने बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था। 'बिग बॉस 10' जहां कॉमनर मनवीर गुर्जर ने जीता तो 'बिग बॉस 11' में भी सपना चौधरी, ज्योति कुमारी और जुबैर खान जैसे कॉमनर नजर आए।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3sgildN

Post a Comment

0 Comments