पद्मिनी कोल्हापुरे को आग में जलने से बचाने के लिए जान पर खेल गए थे ऋषि कपूर, ऐक्ट्रेस ने सुनाया किस्सा

पद्मिनी कोल्हापुरे इस वीकेंड 'इंडियन आइडल 12' में नजर आएंगी। उनके साथ ऐक्ट्रेस पूनम ढिल्लन भी होंगी। दोनों ने न सिर्फ कंटेस्टेंट्स की सिंगिंग को इंजॉय किया बल्कि अपनी जिंदगी और शूटिंग से जुड़ीं मजेदार बातें भी बताईं।

Padmini Kolhapure reveals in 'Indian Idol 12', Rishi Kapoor saved her twice from fire: 'इंडियन आइडल 12' में पहुंचीं पद्मिनी कोल्हापुरे ने बताया कि कैसे ऋषि कपूर ने उन्हें दो बार आग में जलने से बचाया था। एक किस्सा फिल्म 'होगा तुमसे प्यारा कौन' गाने के वक्त का है, जब वह आग के लपेटे में आ गई थीं।


Indian Idol 12: पद्मिनी कोल्हापुरे को आग में जलने से बचाने के लिए जान पर खेल गए थे ऋषि कपूर, ऐक्ट्रेस ने सुनाया किस्सा

पद्मिनी कोल्हापुरे इस वीकेंड 'इंडियन आइडल 12' में नजर आएंगी। उनके साथ ऐक्ट्रेस पूनम ढिल्लन भी होंगी। दोनों ने न सिर्फ कंटेस्टेंट्स की सिंगिंग को इंजॉय किया बल्कि अपनी जिंदगी और शूटिंग से जुड़ीं मजेदार बातें भी बताईं।



'होगा तुमसे प्यारा कौन' के शूट पर लगी आग
'होगा तुमसे प्यारा कौन' के शूट पर लगी आग

कंटेस्टेंट पवनदीप राजन ने जब 'होगा तुमसे प्यारा कौन' गाना गाया तो पद्मिनी कोल्हापुरे को इस गाने की शूटिंग के दौरान का डरावना किस्सा याद आ गया। पद्मिनी ने बताया कि इस गाने की शूटिंग के दौरान सेट पर बुरी तरह आग लग गई थी। उस वक्त ऋषि कपूर ने उन्हें बचाया।



ट्रेन के ऊपर शूटिंग, पद्मिनी के स्कार्फ ने पकड़ी आग
ट्रेन के ऊपर शूटिंग, पद्मिनी के स्कार्फ ने पकड़ी आग

बता दें कि 'होगा तुमसे प्यारा कौन' गाना फिल्म 'जमाने को दिखाना है' का है, जिसमें पद्मिनी के ऑपोजिट ऋषि कपूर थे। यह फिल्म 1981 में आई थी और इसे नासिर हुसैन ने डायरेक्ट किया था। इस गाने की शूटिंग के दौरान ऋषि कपूर और पद्मिनी कोल्हापुरे ट्रेन के ऊपर शूट कर रहे थे। गर्मी बहुत थी, पर दोनों स्टार्स ने हार नहीं मानी और अपना बेस्ट शॉट देने की कोशिश करते रहे। तभी अचानक पद्मिनी के स्कार्फ में आग लग गई और ऋषि ने एक असली हीरो की तरह उनकी ओर भागना शुरू कर दिया और बचा लिया। (फोटो: Twitter@BombayBasanti)



'प्रेम रोग' के सेट पर भी ऋषि ने पद्मिनी को आग से बचाया
'प्रेम रोग' के सेट पर भी ऋषि ने पद्मिनी को आग से बचाया

इसके बाद साल 1982 में फिल्म 'प्रेम रोग' के सेट पर भी बड़ी दुर्घटना हो गई और आग लग गई। वहां भी ऋषि कपूर ने पद्मिनी कोल्हापुरे की जान बचाई थी। उस फिल्म में भी ऋषि और पद्मिनी की जोड़ी थी।

('प्रेम रोग' के सेट पर ऋषि और पद्मिनी, फोटो: Twitter@BombayBasanti)



ऋषि को याद कर भावुक हुईं पद्मिनी
ऋषि को याद कर भावुक हुईं पद्मिनी

ऋषि कपूर से ये दो किस्से शेयर करते हुए पद्मिनी पुरानी यादों में खो गईं और बोलीं कि ऋषि जी सिर्फ एक अच्छे ऐक्टर ही नहीं थे बल्कि वह बहुत अच्छे इंसान भी थे। 'वह हमेशा ही दूसरों की मदद के लिए तैयार रहते थे और मुझे भी उन्होंने दो बार बचाया। मेरे मन में उनके लिए जो इज्जत थी, वह बेतहाशा बढ़ गई। वह हमारी प्रार्थनाओं में हमेशा जिंदा रहेंगे।'





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3rq1XXL

Post a Comment

0 Comments