यह एक ऐसा ऑफर है जिसे बहुत कम लोग ठुकरा पाते हैं। एक बार फिर खबर है कि सलमान खान का दिल एक शानदार काले घोड़े पर आया, जिसका नाम परमवीर बताया गया है। हालांकि, इस घोड़े के मालिक ने इसे बेचने से साफ-साफ इनकार कर दिया है। साल 2018 में भी ऐसा हो चुका है। न्यूज़ पोर्टल जागरण में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, फरीदकोट में हॉर्स ब्रीडर्स प्रतियोगिता आयोजित किया गया और परमवीर को देख सलमान खान की टीम इसे खरीदने आगे तो बढ़ी लेकिन इसके मालिक इसे बेचने को तैयार नहीं हुए। बताया गया है कि गुजरात के अहमदाबाद से रंजीत सिंह राठौड़ अपने दो घोड़ों को हॉर्स ब्रीडर्स प्रतियोगिता में लेकर आए हैं। पिछले साल भी परमवीर लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहा था और रिलांयस ग्रुप ने इसकी कीमत 1 करोड़ रुपये लगाई थी। अब इस साल सलमान खान की टीम को भी इसे खरीदने में असफलता हासिल हुई है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि परमीवर पर रोजाना औसतन 1800 रुपए से लेकर 2 हजार रुपये का खर्चा आता है। याद दिला दें कि सलमान के साथ ऐसा साल 2018 में भी हो चुका है। साल 2018 में सूरत के पास ओलपाड शहर में रहने वाले सिराज खान पठान के 6 साल के घोड़े सकाब को खरीदने के लिए ऐक्टर सलमान खान ने एक एजेंट के माध्यम से 2 करोड़ रुपये में ऑफर दिया था। लेकिन सिराज खान ने भी अपने घोड़े को बेचने से इनकार कर दिया था। दरअसल, सकाब (घोड़ा) जिस प्रजाति का घोड़ा था, वैसे सिर्फ 2 और घोड़े इस दुनियाभर में हैं। इनमें से एक कनाडा तो दूसरा अमेरिका में है। सकाब की खासियत यह है कि 43 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार में उसकी चाल इतनी आसान और बिना जंपिंग वाली होती है कि घुड़सवार को कोई परेशानी नहीं होती है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3pnP9Q1
0 Comments