'मुंबई सागा' के सॉन्ग 'शोर मचेगा' में हनी सिंह से ज्यादा सोशल मीडिया की दिलचस्पी उनके साथ डांस कर रही लड़की को लेकर है। हर कोई यही जानना चाह रहा है कि गाने में ठुमके लगा रही ऐक्ट्रेस-डांसर कौन है? आपके हर सवाल का जवाब यहां है।
जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी की फिल्म 'मुंबई सागा' (Mumbai Saga) का पहला गाना 'शोर मचेगा' (Shor Machega Song) रिलीज हो गया है। इस गाने को हनी सिंह (Honey Singh) और होमी दिल्लीवाला ने गाया है। गाना रिलीज होने के साथ ही यूट्यूब पर हिट साबित हो रहा है। लेकिन मजेदार बात यह है कि इस बार गाने से ज्यादा उसमें नजर आ रही डांसर की चर्चा है। इंटरनेट की दुनिया में वाकई में शोर मचा हुआ है कि आखिर अपनी कातिल अदाओं से दीवाना बनाने वाली यह हसीना है कौन। बहरहाल, पहली जानकारी तो यह है कि इस खूबसूरत हसीना का नाम है श्रुति सिन्हा (Shruti Sinha)। अब ये कौन हैं, क्या हैं... ये भी बताते हैं, जरा इत्मिनान तो रखिए।
डांसर, कोरियोग्राफर, मॉडल और टीवी पर्सनैलिटी
श्रुति सिन्हा की पहली पहचान तो यही है कि वह एक डांसर है, कोरियाग्राफर है, मॉडल है और एक टीवी पर्सनैलिटी है। श्रुति सिन्हा 'स्प्लिट्सविला 11' की विनर रह चुकी हैं। बीते दिनों वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रही थीं।
'डांस इंडिया डांस' और 'रोडीज' में लिया हिस्सा
श्रुति सिन्हा पहली बार चर्चा में तब आई थीं, जब उन्होंने 2018 में 'रोडीज एक्सट्रीम' में हिस्सा लिया था। हालांकि, उससे पहले वह 2015 में 'डांस इंडिया डांस 5' में भी नजर आ चुकी थीं।
शो के दौरान को-कंटेस्टेंट से हुआ प्यार
रोडीज के बाद श्रुति ने 'स्प्लिट्सविला 11' में और फिर 2019 में 'ऐस ऑफ स्पेस 2' में भी हिस्सा लिया। 'रोडीज' के दिनों में ही श्रुति और शो के को-कंटेस्टेंट रोहन हिंगोरानी के बीच दोस्ती हुई, जो बाद में प्यार में बदल गया। श्रुति ने 'रोडीज' में पुणे ऑडिशन के दौरान एंट्री ली थी। हालांकि, वह पहले शो के लिए एक्साइटेड नहीं थीं। लेकिन दोस्तों के कहने पर ही उन्होंने मन बनाया।
'स्प्लिट्सविला' में किया प्यार का इजहार
'रोडीज एक्सट्रीम' के दौरान श्रुति और रोहन की दोस्ती पक्की हो गई, जिसके बाद दोनों ने 'स्प्लिट्सविला 11' में हिस्सा लिया और इसी शो के दौरान एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार किया।
पोल डांस में माहिर, इन फॉर्म्स की ली है ट्रेनिंग
श्रुति सिन्हा एक बेहतरीन डांसर हैं, जिसकी झलक आपने 'शोर मचेगा' सॉन्ग में देख ही ली है। उन्हें हिप-हॉप, जैज, कंटेम्पररी के अलावा बेली डांस और पोल डांस का बहुत शौक है। उन्होंने इन सभी डांस फॉर्म्स की ट्रेनिंग भी ली है।
दिल्ली की रहने वाली हैं श्रुति सिन्हा
श्रुति सिन्हा दिल्ली की रहने वाली हैं। 27 मार्च 1998 को उनका जन्म हुआ है। उन्होंने दिल्ली के ही समरविले स्कूल से पढ़ाई की है। बचपन से ही ऐक्टिंग और डांस में रुचि थी, इसलिए शुरुआती उम्र से ही उन्होंने डांस की ट्रेनिंग भी शुरू कर दी।
10 साल क्लासिकल डांस की भी ट्रेनिंग
बताया जाता है कि श्रुति ने करीब 10 साल तक क्लासिकल डांस की ट्रेनिंग ली है। वह बचपन से ही पढ़ाई में भी बहुत अच्छी रही हैं। यही कारण है कि स्कूल के फेयरवेल में उन्हें 'मिस टैलेंटेड' का टैग भी मिला।
घर में मां और बहन, पिता का हो चुका है निधन
श्रुति सिन्हा के परिवार में उनक मां के अलावा एक बड़ी बहन भी है, जिनका नाम आकृति सिन्हा है। श्रुति के पिता अनिल कुमार सिन्हा इस दुनिया में नहीं हैं। उनका हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया।
फोटोग्राफी का भी है शौक
डांस करने के अलावा श्रुति सिन्हा को फोटोग्राफी का शौक है। वह शाहरुख खान की डायहार्ड फैन हैं और 'दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे' उनकी फेवरिट फिल्म है।
श्रुति ने गुदावा रखे हैं दो टैटू
श्रुति ने अपने शरीर पर दो टैटू भी बनवाए हैं। इसमें उनकी दाहिनी कलाई पर 'मां' गुदा हुआ है। जबकि पैरों पर उन्होंने एक कोटेशन गुदवा रखा है- let music be your muse and movement your addiction.
इंस्टाग्राम पर 13 लाख से अधिक हैं चाहने वाले
श्रुति सिन्हा इंस्टाग्राम पर भी खूब पॉप्युलर हैं। खबर लिखे जाने तक उनके 1.3M फॉलोअर्स हैं। यहां वह अपने डांस रील्स और फोटोज शेयर करती रहती हैं। हमें पूरी उम्मीद हैं कि अपने लटके-झटकों से श्रुति आगे भी हमें और अपने फैन्स को दीवाना बनाती रहेंगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3kvk5gw
0 Comments