DPIFF Awards 2021: अक्षय कुमार बेस्ट ऐक्टर तो दीपिका पादुकोण को मिला बेस्ट ऐक्ट्रेस का अवॉर्ड

मुंबई में 20 फरवरी की रात में इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स दिए गए। इस दौरान 'तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर' को बेस्ट फिल्म का, फिल्म 'लक्ष्मी' के लिए अक्षय कुमार को बेस्ट ऐक्टर और फिल्म 'छपाक' के लिए दीपिका पादुकोण बेस्ट ऐक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया। बताते चलें कि इस अवॉर्ड्स का यह पांचवा संस्करण था। आइए हम आपको बताते हैं कि किस कैटेगरी में किसको अवॉर्ड मिला है। बेस्ट इंटनैशनल फिल्म- पैरासाइट बेस्ट फिल्म- तान्हाजीः अनसंग वॉरियर बेस्ट डायरेक्टर- अनुराग बसु (लूडो) बेस्ट सिनेमैटोग्राफर- जितिन हरमीत सिंह (खुदा हाफिज) बेस्ट ऐक्टर- अक्षय कुमार (लक्ष्मी) बेस्ट ऐक्ट्रेस- दीपिका पादुकोण (छपाक) क्रिटिक्स बेस्ट ऐक्टर- सुशांत सिंह राजपूत (दिल बेचारा) क्रिटिक्स बेस्ट ऐक्ट्रेस- कियारा आडवाणी (गिल्टी) बेस्ट ऐक्टर (सपॉर्टिंग रोल)- विक्रांत मैसी (छपाक) बेस्ट ऐक्ट्रेस (सपॉर्टिंग रोल)- राधिका मदान (अंग्रेजी मीडियम) बेस्ट ऐक्टर (कॉमिक रोल)- कुणाल खेमू (लूटकेस) बेस्ट वेब सीरीज- स्कैम 1992 बेस्ट ऐक्टर (वेब सीरीज)- बॉबी देओल (आश्रम) बेस्ट ऐक्ट्रेस (वेब सीरीज)- सुष्मिता सेन (आर्या) टीवी सीरीज ऑफ द ईयर- कुंडली भाग्य बेस्ट ऐक्टर (टीवी सीरीज)- धीरज धूपर (नागिन 5) बेस्ट ऐक्ट्रेस (टीवी सीरीज)- सुरभि चांदना (नागिन 5) आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रिब्यूशन इन फिल्म इंडस्ट्री- धर्मेंद्र परफॉर्मर ऑफ द ईयर- नोरा फतेही फटॉग्रफर ऑफ द ईयर- डब्बू रत्नानी स्टाइल दिवा ऑफ द ईयर- दिव्या खोसला कुमार आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रिब्यूशन टू लिटरेचर इन इंडियन सिनेमा- चेतन भगत आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रिब्यूशन इन म्यूजिक इंडस्ट्री- अदनान सामी एल्बम ऑफ द ईयर- तितलियां बताते चलें कि ऐक्टर केके मेनन को मोस्ट वर्सटाइल ऐक्टर का अवॉर्ड मिला। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्रॉफी की तस्वीर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी थी। केके मेनन 'ब्लैक फ्राइडे' , 'सरकार राज', 'गुलाल' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। बता दें कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स की टीम को शुभकामनाएं भेजी थीं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3pG9tfy

Post a Comment

0 Comments