रणबीर कपूर और करीना कपूर खान के बुआ के बेटे पूछताछ के लिए ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के दफ्तर पहुंच गए हैं। अरमान का नाम एक करोड़ों के में सामने आया है। ईडी ने अरमान को समन भेजकर 17 फरवरी बुधवार को पूछताछ के लिए हाजिर होने के लिए कहा था। इससे पहले 11 फरवरी को पहले ने अरमान जैन को समन भेजा था कि वह 12 फरवरी को ईडी के सामने पेश हों लेकिन वह नहीं पहुंचे थे। ईडी ने इससे पहले 9 फरवरी को अरमान जैन के घर पर सर्च किया था लेकिन उनके चाचा राजीव कपूर का निधन हो जाने के बाद ईडी ने जांच रोक दी थी। जब प्रवर्तन निदेशालय शिवसेना लीडर प्रताप सरनाइक के मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रहा था तो उसमें अरमान जैन का नाम भी सामने आया है। अरमान जैन प्रताप सरनाइक के बेटे विहांग के दोस्त हैं और अक्सर उनके घर जाते रहते हैं। सूत्रों के मुताबिक इस जांच में ईडी को अरमान और विहांग के बीच कुछ संदिग्ध बातचीत के बारे में पता चला है। इसके बाद ही ईडी ने अरमान जैन के घर पर छापेमारी की कार्रवाई की थी। बता दें कि राजकपूर की बेटी रीमा जैन के बेटे अरमान जैन ने 2014 में फिल्म 'लेकर हम दीवाना दिल' से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने 'स्टूडेंट ऑफ द इयर', 'एक मैं और एक तू' और 'माई नेम इज खान' जैसी फिल्मों में असिस्टेंट के तौर पर भी काम किया है। अरमान जैन ने पिछले साल ही अनिशा मल्होत्रा से शादी की है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/37lrLfM
0 Comments