Indian Idol 2020: कौन हैं पवनदीप, जिनकी आवाज के कायल हो गए वीरेंद्र सहवाग और CM त्रिवेंद्र सिंह रावत

'इंडियन आइडल 2020' में आए कंटेस्टेंट्स के सिंगिंग टैलंट का जादू हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है। शो के जजों से लेकर बॉलिवुड के सिंगर्स के अलावा आम जनता भी इनकी जमकर तारीफ कर रही है। सभी कंटेस्टेंट्स में से एक पवनदीप राजन इन दिनों छाए हुए हैं और अपनी आवाज का जादू हर तरफ बिखेर रहे हैं। बप्पी लाहिड़ी ने सोने की चेन दी थी तो हिमेश रेशमिया ने 10 गानों का ऑफर यह वही पवनदीप राजन हैं, जिन्हें 'इंडियन आइडल 12' के एक एपिसोड में बप्पी लाहिड़ी ने अपनी सोने की चेन गिफ्ट की थी और हिमेश रेशमिया ने उन्हें 10 गानों का ऑफर दिया। अब हाल ही के एपिसोड में कुमार सानू, उदित नारायण और अलका याग्निक जज बनकर पहुंचीं। सभी कंटेस्टेंट्स ने 90 के दशक के गाने गाकर सबका दिल जीत लिया। पर पवनदीप राजन ने जब 'सासों की जरूरत है जैसे' गाना गाया तो वो उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह सके। वहीं अब पूर्व क्रिकेटर और विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग भी पवनदीप राजन की सिंगिंग के फैन हो गए हैं। उनका गाना देखकर वीरेंद्र खुद को रोक नहीं पाए और ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर तारीफ की। वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, 'छोटे शहरों में कितना टैलंट है। उत्तराखंड के रहने वाले पवनदीप राजन कितना गजब गाते हैं। आज का 'इंडियन आइडल' बहुत पसंद आ रहा है, जहां सब 90s के गाने का रहे हैं।' पढ़ें: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने की तारीफ वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी पवनदीप राजन के गायन की तारीफ कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने एक वीडियो संदेश के जरिए पवनदीप के लिए भारी वोटों की अपील की और कहा कि पवनदीप राजन ने देवभूमि उत्तराखंड का नाम रौशन किया है और उन्हें उन पर गर्व है। इससे पहले 11 जनवरी को किए गए एक ट्वीट में भी सीएम त्रिवेंद रावत ने पवनदीप को शुभकामनाएं दी थीं और लिखा था, 'देवभूमि उत्तराखंड के चम्पावत निवासी और वॉइस इण्डिया के विजेता पवनदीप राजन इंडियन आइडल के मंच पर अपने सुरों का जादू बिखेर रहे हैं। मैं पवनदीप राजन को शुभकामनाएं देता हूं और आशा करता हूं कि वह अपने हुनर के बल पर निरंतर सफलता प्राप्त करेंगे।' कौन हैं पवनदीप राजन? पवनदीप राजन मूल रूप से उत्तराखंड के कुमाऊं के रहने वाले हैं। पवनदीप को म्यूजिक विरासत में मिला है। उन्हें उनके पिता सुरेश राजन और ताऊ सतीश राजन ने बचपन से ही म्यूजिक सिखाया। दादा स्व. रति राजन भी अपने समय के प्रसिद्ध लोकगायक थे। 'वॉइस ऑफ इंडिया सीजन 1' जीत चुके हैं पवनदीप, विदेशो में किए कॉन्सर्ट पवनदीप राजन ने 2015 में रियलिटी शो 'वॉइस इंडिया सीजन 1' भी जीता था। वह म्यूजिक डायरेक्टर भी हैं और कई मराठी फिल्मों में म्यूजिक दे चुके हैं। कई पहाड़ी फिल्मों में भी वह म्यूजिक दे चुके हैं। इंटरनेट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, पवनदीप ने इंडिया ही नहीं बल्कि विदेश में भी कई म्यूजिक कॉन्सर्ट में परफॉर्म किया है। इतनी से उम्र में ही ऐसी बड़ी उपलब्धियों के कारण उत्तराखंड सरकार ने पवनदीप राजन को 'Youth Ambassador of Uttarakhand' के खिताब से भी सम्मानित किया था।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3py0H4d

Post a Comment

0 Comments