बॉलिवुड की सबसे यादगार ऐक्ट्रेसेस में से एक मीना कुमारी की 31 मार्च को पुण्यतिथि होती है। मीना कुमारी का निधन केवल 39 साल की उम्र में हो गया था मगर इतने ही समय में उन्होंने ऐसी यादगार परफॉर्मेंस दीं जिन्हें आज भी सराहा जाता है। आइए, जानते हैं मीना कुमारी की निजी जिंदगी से जुड़े कुछ किस्से।
बॉलिवुड की महान अदाकारा मीना कुमारी (Meena Kumari) केवल पर्दे पर ही नहीं बल्कि रीयल लाइफ में भी ट्रेजडी क्वीन थीं। उनकी जिंदगी में बहुत से उतार-चढ़ाव रहे। असफल प्रेम और शादी ने उन्हें तोड़ दिया था। सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचने के बावजूद मीना कुमारी ने मात्र 39 साल की उम्र में 31 मार्च 1972 को दुनिया छोड़कर चली गई। आइए, मीना कुमारी की पुण्यतिथि (Meena Kumari Death Anniversary) पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें।
कमाल अमरोही से हुआ पहला प्यार
मीना कुमारी और कमाल अमरोही की मुलाकात 1949 में हुई थी। तब कमाल अमरोही अपनी एक फिल्म में मीना कुमारी को लेना चाहते थे। इसके बाद इनकी मुलाकातें होती रहीं मगर तभी मीना कुमारी का ऐक्सिडेंट हो गया। इसके बाद कमाल अमरोही जब मीना कुमारी से मिलने हॉस्पिटल में गए, उसके बाद दोनों नजदीक आने लगे।
मीना कुमारी से कमाल अमरोही की दूसरी शादी
मीना कुमारी से मुलाकात के काफी पहले कमाल अमरोही की शादी हो चुकी थी और उनकी पहली पत्नी अमरोहा में रहती थीं। पहली पत्नी के बेटे ताजदार अमरोही तभी से मीना कुमारी को छोटी अम्मी बुलाते हैं। मीना कुमारी ताजदार अमरोही को बिल्कुल अपने बेटे की तरह प्यार करती थीं।
जब कमाल ने मीना कुमारी पर लगानी शुरू की बंदिशें
कमाल अमरोही शादी के बाद मीना कुमारी पर बंदिशें लगानी शुरू कर दीं। मीना उस समय बॉलिवुड की टॉप ऐक्ट्रेस थीं मगर कमाल ने उनके काम करने का समय फिक्स करने से लेकर तमाम बंदिशें लगा दीं। इसके बाद मीना और कमाल के बीच में दूरी आने लगी। इसके कुछ वक्त बाद मीना कुमारी ने कमाल अमरोही का घर छोड़ दिया।
जब मीना कुमारी ने डाकू के हाथ पर चाकू से दिया ऑटोग्राफ
मशहूर पत्रकार विनोद मेहता ने मीना कुमारी की बायॉग्रफी में बताया है कि एक बार आउटडोर शूटिंग के दौरान कमाल अमरोही की कार में पेट्रोल खत्म हो गया। तब मीना कुमारी भी उनके साथ दूसरी कार में थीं। यह घटना मध्य प्रदेश के डाकुओं वाले इलाके में हुई थी। रात के समय डाकुओं ने उन्हें घेर लिया मगर जब उन्हें पता चला कि कार में मीना कुमारी मौजूद हैं तो उन्होंने पूरी आवभगत के साथ खाने-पीने और सोने का इंतजाम किया। अगले दिन सुबह डाकुओं के सरदार ने मीना कुमारी से अपने हाथ पर चाकू से ऑटोग्राफ मांगा जो मीना कुमारी ने दिया भी। बाद में पता चला कि वह मशहूर डाकू अमृत लाल था।
धर्मेंद्र पर दिल हार गई थीं मीना कुमारी
कहा जाता है कि कमाल अमरोही से दूर होने के बाद मीना कुमारी धर्मेंद्र के नजदीक आ गई थीं। मीना कुमारी उस समय बहुत बड़ी ऐक्ट्रेस थीं जबकि धर्मेंद्र बॉलिवुड में स्ट्रगल कर रहे थे। फिर भी कहा जाता है कि मीना कुमारी एक समय के बाद धर्मेंद्र के प्यार में पागल हो गई थीं जबकि धर्मेंद्र उनके प्यार के इस पागलपन को झेल नहीं सके और दूर चले गए।
कमाल अमरोही को फूटी आंख नहीं सुहाते थे धर्मेंद्र
यूं तो मीना कुमारी का अपने पति कमाल अमरोही से रिश्ता खराब हो चुका था लेकिन फिर भी उन्हें धर्मेंद्र और मीना कुमारी की नजदीकियां पसंद नहीं थीं। अगर कमाल अमरोही न होते तो शायद मीना कुमारी की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक 'पाकीजा' में उनके हीरो राजकुमार नहीं बल्कि धर्मेंद्र होते।
धर्मेंद्र का दूर जाना झेल नहीं पाईं मीना कुमारी
कहा जाता है कि मीना कुमारी धर्मेंद्र को पागलपन की हद तक प्यार करने लगी थीं। धर्मेंद्र उनकी इस पजेसिवनेस को झेल नहीं सके। कहते हैं एक बार धर्मेंद्र ने मीना कुमारी को थप्पड़ भी मार दिया था। हालांकि यह बात कितनी सच है यह तो नहीं पता। लेकिन यह जरूर कहा जाता है कि धर्मेंद्र के दूर जाने के बाद ही मीना कुमारी ने खुद को शराब में डुबो दिया था जिसके कारण आखिरकार उनकी जान चली गई।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2PngDt5
0 Comments