श्‍वेता तिवारी पर पति अभ‍िनव कोहली का पलटवार, कहा- निर्दयी है वो, गलत इल्जाम लगा जेल में डलवाया

हाल ही दिए एक इंटरव्यू में ऐक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari interview) ने अभिनव कोहली (Abhinav Kohli) को लेकर कई खुलासे किए और कहा कि वह उन्हें बर्बाद करने की धमकी दे रहे हैं। इस पर अब अभिनव कोहली ने पलटवार किया है।

अभिनव कोहली (Abhinav Kohli) ने श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) को 'निर्दयी' बताया और कहा कि ऐक्ट्रेस ने उनके साथ अमानवीय (Abhinav calls Shweta Inhuman) बर्ताव किया, दो दिन तक उन्हें गलत आरोप लगाकर जेल में डलवा दिया और अब बेटे का ब्रेनवॉश कर रही हैं।


श्‍वेता तिवारी पर पति अभ‍िनव कोहली का पलटवार, कहा- निर्दयी है वो, गलत इल्जाम लगा जेल में डलवाया

हाल ही दिए एक इंटरव्यू में ऐक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari interview) ने अभिनव कोहली (Abhinav Kohli) को लेकर कई खुलासे किए और कहा कि वह उन्हें बर्बाद करने की धमकी दे रहे हैं। इस पर अब अभिनव कोहली ने पलटवार किया है।



'श्वेता मुझे महिला विरोधी दिखाना चाहती है'
'श्वेता मुझे महिला विरोधी दिखाना चाहती है'

ईटाइम्स टीवी को दिए इंटरव्यू में अभिनव कोहली से जब श्वेता की इमेज खराब करने के आरोपों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'उनकी इमेज बर्बाद करना मतलब मेरी इमेज भी बर्बाद करना ही है। कुछ भी हो जाए पर हैं तो वह मेरी पत्नी। मैं बस मेरे बेटे के प्रति हुए अन्याय के खिलाफ आवाज उठा रहा हूं। कोई भी बाप यह बर्दाश्त नहीं कर सकता। मुझे बेटे की चिंता है। वह तो बस ऐसा दिखना चाहती हैं कि मैं महिला विरोधी हूं। इसीलिए वह कह रही हैं कि किसी भी औरत की इज्जत एक पोस्ट से उछाली जा सकती है।'



'एक पोस्ट से औरत ही नहीं आदमी की भी इज्जत उतरती है'
'एक पोस्ट से औरत ही नहीं आदमी की भी इज्जत उतरती है'

अभिनव ने आगे कहा, 'आज के दौर में एक महिला और पुरुष के बीच कोई अंतर नहीं है। मीटू के दौरान भी न जाने कितने पुरुषों को आलोचना सुननी पड़ी क्योंकि तब महिलाएं खुलकर सामने आ रही थीं और सच बता रही थीं। लोगों ने उनका सपॉर्ट भी किया। आज एक पोस्ट से एक आदमी की भी इज्जत उतारी जा सककी है और एक औरत की भी। सच तो यह है कि मेरा एक भी पोस्ट झूठा नहीं है। अगर मैंने झूठ बोला हो तभी मैं आपको बदनाम करूंगा।'



'1 साल से बेटे से नहीं मिलने दिया, मेरा भी पक्ष सुनें लोग'
'1 साल से बेटे से नहीं मिलने दिया, मेरा भी पक्ष सुनें लोग'

अभिनव ने बताया कि श्वेता ने उन्हें पिछले 1 साल से बेटे रेयांश से मिलने नहीं दिया और जब पुलिस ने भी मदद नहीं की तो उन्हें सोशल मीडिया का सहारा लेना पड़ा। उन्होंने कहा, 'मई 2020 से श्वेता ने मुझे मेरे बेटे से नहीं मिलने दिया। जब मैंने देखा कि पुलिस भी मेरी मदद नहीं कर रही है तो मेरे पास मीडिया में जाने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं बचा था। इस देश में हर किसी के पास अपना पक्ष रखने का अधिकार है। यह मेरा संवैधानिक अधिकार है। मैंने अपनी इस आजादी का कोई गलत इस्तेमाल नहीं किया है। मैंने किसी को भी नीचा नहीं दिखाया, बस जो सच था वह बताया। मैं चाहता हूं कि लोग मेरा पक्ष भी सुनें।'



'श्वेता बहुत निर्दयी, 2 रात जेल में बंद करवाया'
'श्वेता बहुत निर्दयी, 2 रात जेल में बंद करवाया'

अभिनव ने श्वेता पर आरोप लगाया कि वह उनके प्रति बहुत ही निर्दयी रही हैं और अमानवीय व्यवहार किया है। वह बोले, 'कुछ चीजें ऐसी हुईं, जिन्हें देख मैं हैरान रह गया कि क्या कहूं? मैं अपने बेटे के लिए लड़ रहा हूं, खुद के लिए नहीं। श्वेता ने मेरे साथ अमानवीय बर्ताव किया। सच बोलूं तो अभी भी जब इस बारे में लोगों से बातें करता हूं तो मेरी आंखों में आंसू आ जाते हैं। मैं श्वेता को बताना चाहता हूं कि तुम भूल गईं तुमने मेरे साथ क्या किया? श्वेता ने गलत इल्जाम लगाकर मुझे 2 रात के लिए जेल में बंद करवा दिया और फिर अगले दिन पलक ने पोस्ट शेयर किया कि उन्होंने मेरे साथ कुछ गलत बर्ताव नहीं किया था। बाद में पलक ने वह पोस्ट आसानी से डिलीट भी कर दिया। जब मैंने बाद में वही लेटर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जो पलक ने शेयर किया था तो श्वेता ने फिर मेरे खिलाफ केस कर दिया।'



'पापा की डेथ ऐनिवर्सरी पर भी अरेस्ट करवाने की कोशिश'
'पापा की डेथ ऐनिवर्सरी पर भी अरेस्ट करवाने की कोशिश'

'उन्होंने मेरे पिता की डेथ ऐनिवर्सरी पर मुझे अरेस्ट करवाने की कोशिश की। यह भी नहीं सोचा कि वह दिन मेरे लिए कितना भावुक कर देने वाला था। श्वेता चाहती थी कि मैं वह रात लॉकअप में गुजारूं। श्वेता ने मेरे साथ बहुत ही बुरा बर्ताव किया। जब मैं बच्चे की देखभाल करने में बिजी था तब उसने मीडिया में मुझे 'कैंसर' बता दिया।'



'मेरे बेटे के साथ कुछ गलत किया तो नहीं बख्शूंगा'
'मेरे बेटे के साथ कुछ गलत किया तो नहीं बख्शूंगा'

अभिनव ने आगे कहा कि श्वेता ने उनके साथ जो भी गलत किया, वह उसके लिए उन्हें माफ कर देंगे, लेकिन किसी ने अगर उनके बेटे के साथ कुछ गलत करने की कोशिश की तो वह बख्शेंगे नहीं। वह बोले, 'श्वेता ने मेरे साथ जो किया, वह भूल जाओ। उसके लिए मैं उन्हें माफ कर दूंगा, लेकिन किसी ने मेरे बेटे के साथ कुछ भी गलत किया तो उसे माफी नहीं करूंगा और इसके लिए मैं कोर्ट भी गया हूं। मैं अब इस कानूनी सिस्टम से बहुत खुश हूं। कम से कम मैं अब बेटे से बात तो कर पा रहा हूं। उम्मीद है कि अब जल्द ही बेटे की कस्टडी भी मुझे मिल जाएगी।'



'बेटी के शोषण का झूठा इल्जाम, सब प्रूफ हैं मेरे पास'
'बेटी के शोषण का झूठा इल्जाम, सब प्रूफ हैं मेरे पास'

अभिनव कोहली को इस बात का भी दुख है कि उन्होंने पलक की इतनी अच्छी तरह परवरिश की, ख्याल रखा और श्वेता ने उन्हें ही लेकर झूठ फैला दिया कि उन्होंने पलक का शोषण किया है। अभिनव ने कहा, 'श्वेता और उनकी बेटी पलक ने मेरे खिलाफ जो 354 (A) लगवाई, उसके कारण मैंने सबकुछ रिकॉर्ड करना और प्रूफ रखना शुरू कर दिया। मैंने एक बेटी की परवरिश की और श्वेता की इतनी हिम्मत हो गई कि वह पुलिस स्टेशन जाकर यह कहने लगीं कि मैंने अपनी बेटी का शोषण किया है। क्या मैं वीडियोग्राफर्स रखूंगा? क्या मैं नहीं जानता कि श्वेता झूठी हैं? अब वह मुझ पर आरोप लगा रही हैं कि मैंने वीडियो रिकॉर्ड करके रखे हुए हैं।'



'पलक की परवरिश क्योंकि श्वेता बिजी रहती थीं'
'पलक की परवरिश क्योंकि श्वेता बिजी रहती थीं'

'मैंने पलक का ध्यान रखा क्योंकि श्वेता तब काम में ही बिजी रहती थीं। श्वेता काम में अच्छी हैं और उसे लेकर डेडीकेटेड भी हैं, मैं इसकी तारीफ करता हूं। पर कभी एक बार भी श्वेता ने कहा कि हां अभिनव ने मेरी बेटी की बहुत अच्छे से परवरिश की है? और क्या मैं मुजरिम हूं कि मेरे बेटे की परवरिश नैनी कर रही है? एक बाप अपने बेटे से मिल नहीं सकता। क्यों वह मेरे साथ रहकर इस दुनिया और बाप-बेटे के रिश्ते को नहीं समझ सकता? क्या वह पिता के प्यार का हकदार नहीं? क्या सिर्फ चैटिंग और वीडियो पर ही बात करने का ही हकदार है? वह मुझसे सिर्फ 3 मीटर की दूरी पर है, सोचिए मेरी क्या हालत होती होगी।'

इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए क्लिक करें।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3rGNWEw

Post a Comment

0 Comments