'अनुपमां' ऐक्टर सुधांशु पांडे और पूजा बेदी को कोर्ट ने भेजा समन, रेप विक्‍ट‍िम की पहचान बताने से फंसे

इन दिनों पॉप्युलर टीवी शो 'अनुपमां' () में वनराज (Vanraj) के रोल में नजर आ रहे सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) मुसीबत में फंस गए हैं। उनके साथ ही ऐक्ट्रेस पूजा बेदी (Pooja Bedi) पर मुश्किल आ पड़ी है। दरअसल मुंबई की एक कोर्ट (Mumbai court) ने दुष्कर्म पीड़िता की पहचान उजागर करने के एक मामले में सुधांशु पांडे और पूजा बेदी ( Pooja Bedi summon in rape case) समेत 6 लोगों को समन भेजा है और उन्हें कोर्ट में हाजिर होने के लिए कहा है। क्या है मामला? मामला टीवी ऐक्टर और सिंगर करण ओबेरॉय () से जुड़ा हुआ है। साल 2019 में एक महिला तांत्रिक और हीलर ने ऐक्टर पर रेप करने और ब्लैकमेल जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। उस घटना से पूरी इंडस्ट्री में सनसनी मचा दी थी। कई सिलेब्रिटीज तब करण ओबेरॉय के समर्थन में सामने आए थे। सुधांशु पांडे और पूजा बेदी ने भी करण ओबेरॉय का सपॉर्ट किया था। आरोप है कि उस वक्त करण ओबेरॉय का पक्ष लेते हुए सुधांशु पांडे और पूजा बेदी ने रेप पीड़िता की पहचान उजागर कर दी थी। पढ़ें: करण ओबेरॉय के खिलाफ हुआ था केस दर्ज, बाद में पीड़िता गिरफ्तार इस मामले में साल 2019 में मुंबई के ओशिवरा पुलिस स्टेशन में करण ओबेरॉय के खिलाफ धारा 376 और 884 के तहत मामला दर्ज किया गया था। उस वक्त सुधांशु पांडे और पूजा बेदी समेत 6 लोगों ने करण के पक्ष में बयान दिया था। तब जून 2019 में उनके खिलाफ शिकायत भी दर्ज की गई थी। हालांकि बाद में उस पीड़िता को मुंबई की ओशिवारा पुलिस ने 17 जून 2019 को गिरफ्तार कर लिया था। बताया गया कि महिला ने 25 मई 2019 को खुद पर प्लांड अटैक करवाया था इसके बाद उसे झूठा केस फाइल करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। सुधांशु पांडे, पूजा बेदी समेत 6 लोगों को समन अब मंगलवार यानी 30 मार्च को कोर्ट ने सुधांशु और पूजा बेदी समेत 6 लोगों को समन जारी किया है। वहीं पीड़िता की वकील मंशा भाटिया ने आईएएनएस को वॉट्सऐप पर भेजे गए एक मेसेज में बताया कि यह केस 228ए के तहत उनकी क्लाइंट की पहचान उजागर करने के लिए दर्ज किया गया है, जोकि एक रेप पीड़िता है। जांच के बाद सभी आरोपियों को समन भेज दिए गए हैं और अब उन्हें कोर्ट में पेश होना है। पढ़ें: पूजा बेदी बोलीं- नहीं लिया किसी का नाम, कानून का गलत इस्तेमाल कर रही वो इस बारे में जहां सुधांशु पांडे की तरफ से कोई जवाब नहीं मिल पाया, वहीं पूजा बेदी ने आईएएनस न्यूज एजेंसी के साथ बातचीत में कहा, 'यह बहुत ही दुख की बात है कि निर्दोष लोगों का नाम लेकर उन्हें सरेआम बदनाम किया जा सकता है, लेकिन एक महिला जो रेप का झूठा आरोप लगाती है, उसकी पहचान को छिपाकर रखा जाता है। मैंने किसी भी इंटरव्यू में उसकी पहचान उजागर नहीं की है। मैं हमेशा ध्यान रखा है कि किसी का नाम का उल्लेख न किया जाए। वह उन कानूनों का गलत इस्तेमाल कर रही है जो महिलाओं की हिफाजत के लिए बनाए गए हैं।' पूजा बेदी ने आगे कहा कि उन्हें यह देखकर बहुत दुख होता है कि आज महिलाएं उनकी रक्षा के लिए बनाए कानूनों का इस्तेमाल पुरुषों को प्रताड़ित करने के लिए करती हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में करण पीड़ित है और वह महिला है तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह सही होगी। उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले की पूरी जानकारी है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3m7cplj

Post a Comment

0 Comments