शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) आज भी उस घटना को नहीं भूलते जब एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के हाथों को नोंच लिया था। यह किस्सा उन्होंने 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में सुनाया था।
यह घटना फिल्म संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म 'देवदास' (Devdas) के वक्त की है। फिल्म में शाहरुख (Shah Rukh Khan), ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan), माधुरी दीक्षित (Maduri Dixit) और जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) के साथ काम कर रहे थे। शाहरुख ने यह किस्सा साल 2016 में सुनाया था, जब वह कपिल के शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में फिल्म 'डियर जिंदगी' (Dear Zindagi) के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे और साथ में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी थीं।
सीन में नोच लिए थे हाथ
शो में जब कपिल ने शाहरुख खान से पूछा कि उन्हें किन चीजों से डर लगता है तो किंग खान ने जवाब दिया, 'मुझे बहुत अजीब-अजीब चीजों से डर लगता है। कोई मानेगा भी नहीं। इतना डर लगा है कि मैं रो पड़ूं। मेरे साथ हुआ भी ऐसा। एक पिक्चर के अंदर सीन है, आप देखेंगे तो याद आएगा। मेरे साथ जो ऐक्ट्रेस थीं, मैं उस सीन में उनका हाथ नोच डालता था।'
झूले से डरते हैं शाहरुख
शाहरुख आगे बोले, 'वो जो झूला होता है ना, मुझे उससे बहुत डर लगता है। उस पर नहीं बैठा जाता मुझसे। मैं अभी बात भी कर रहा हूं तो डर लग रहा है। वह सीन फिल्म 'देवदास' में है।'
ऐश्वर्या का हाथ कसकर पकड़े बैठे रहे शाहरुख
शाहरुख ने बताया कि उस पूरे सीन के शूट के दौरान उनकी हालत बहुत खराब हो गई थी और संजय लीला भंसाली बार-बार वही सीन शूट कर रहे थे। शाहरुख ने कहा, 'संजय लीला भंसाली तो उस सीन को बार-बार शूट कर रहे थे। ऐसे दूर से झूला आ रहा था पानी के ऊपर और मैंने बेचारी ऐश्वर्या राय का हाथ कसकर पकड़ा हुआ था। बहुत डर लग रहा था।' (फोटो: YouTube)
'देवदास' का है सीन, ऑस्कर में गई थी फिल्म
फिल्म 'देवदास' साल 2002 में आई थी। इसमें शाहरुख देवदास के रोल में थे, जबकि ऐश्वर्या राय बच्चन ने पारो का रोल प्ले किया था। वहीं माधुरी दीक्षित चंद्रमुखी के किरदार में थीं। 'देवदास' सुपरहिट रही थी और इसे तब भारत की तरफ से ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेट किया गया था। (फोटो: YouTube)
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3u1h2QO
0 Comments