बॉलिवुड के शहंशाह मेगास्टार ने एक दिन पहले ही बताया था कि उनकी आंखों की लेजर होने जा रही है। अब उन्होंने अपने ब्लॉग के जरिए अपनी सर्जरी के बाद होने वाले अनुभव शेयर किए हैं। अमिताभ के ब्लॉग को पढ़ने के बाद लग रहा है कि अमिताभ की कोई बड़ी सर्जरी नहीं हुई है। अमिताभ ने अपने ब्लॉग में फैन्स द्वारा शेयर की गई चिंताओं और शुभकामनाओं का आभार जताया है। उन्होंने लिखा, 'इस उम्र में आंख की सर्जरी नाजुक होती है और इसे सटीक तरह से करने की जरूरत होती है। जो सबसे अच्छा किया जा सकता है, किया जा रहा है और उम्मीद है जल्द ही सब ठीक हो जाएगा। हालांकि यह रिकवरी काफी समय में होगी इसलिए अगर मुझसे टाइपिंग की गलतियां हों तो मुझे माफ करें।' इसके बाद अमिताभ बच्चन ने वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर गैरी सोबर्स के बारे में मजेदार कहानी सुनाई। उन्होंने लिखा, 'वेस्ट इंडीज की टीम एक क्रिकेट मैच में बहुत अच्छी स्थिति में नहीं थी और वे खेल में हारते नजर आ रहे थे। ऐसे में ड्रेसिंग रूम में बैठे गैरी सोबर्स ने शराम की बोतल खोलकर उसमें थोड़ी सी पी ली। जब बैटिंग करने की बारी आई तो उन्होंने शतक जड़ दिया। जब उनसे पूछा गया कि यह कैसे हुआ तो उन्होंने बताया कि उन्हें मैदान में 3 बॉल नजर आ रही थीं और वह बीच वाली को हिट कर रहे थे।' बिग बी ने आगे लिखा, 'मेरी आंख की हालत भी कुछ ऐसी ही है। मुझे हर शब्द के लिए 3-3 अक्षर दिख रहे हैं और मैं बीच वाले को दबा देता हूं। आप सभी को मेरा प्यार और अभी दूसरी आंख बाकी है तो यह लंबा चलेगा। उम्मीद है मेरी अगली फिल्म 'गुडबाय' की शूटिंग से पहले सब ठीक हो जाएगा जिसे विकास बहल बना रहे हैं।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2NSzThk
0 Comments