बप्पी लाहिरी भी हुए कोरोना पॉजिटिव, ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में करवाना पड़ा भर्ती

बॉलिवुड के मशहूर संगीतकार बप्पी लाहिरी (Bappi Lahiri) भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। Covid-19 से संक्रमण के बाद उन्हें फौरन ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बप्पी दा के कोरोना () पॉजिटिव होने की जानकारी उनकी बेटी रीमा (Rema Lahiri Bansal)लाहिरी ने दी है। रीमा ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए बप्पी दा के कोरोना संक्रमित होने की बात बताई है। उन्होंने अपने स्टेटमेंट में कहा है, 'बप्पी दा ने बहुत सावधानी बरती, इसके बावजूद उनमें कोविड-19 के हल्के लक्षण मिले हैं। अपनी उम्र के चलते एहतियात के तौर पर ब्रीच कैंडी अस्पताल में वो डॉक्टर (Dr Udwadia) की निगरानी में हैं। वह जल्द स्वस्थ होकर घर लौट आएंगे। उन्हें हमेशा अपनी दुआओं में रखने के लिए धन्यवाद।' इसी के साथ उनके सम्पर्क में आए लोगों को अपना टेस्ट करवाने की सलाह दी गई है। पिछले कुछ दिनों से लगातार बॉलिवुड हस्तियों के कोरोना संक्रमित होने की खबरें आ रही हैं। रणबीर कपूर, वरुण धवन, नीतू कपूर, संजय लीला भंसाली, मनोज बाजपेयी, सिद्धांत चतुर्वेदी, कार्ति आर्यन, आमिर खान, सतीश कौशिक समेत कई सिलेब्रिटी इसकी चपेट में आ चुके हैं। बप्पी लाहिरी के सुपरहिट गानों की बात करें तो इनमें सुपर डांसर (डिस्को डांसर), बॉम्बे से आया मेरा दोस्त (आप की खातिर), ऐसे जीना भी क्या जीना है (कसम पैदा करने वाले की), प्यार चाहिए मुझे जीने के लिए (मनोकामना), रात बाकी (नमक हलाल), यार बिना चैन कहां रे (साहब), ऊ ला ला ऊ ला ला (द डर्टी पिक्चर) जैसे कई औऱ तमाम गाने शामिल हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3mcVy0K

Post a Comment

0 Comments