ऐक्टर और पूर्व क्रिकेटर सलिल अंकोला हाल ही कोरोना की चपेट में आ गए थे, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को दी थी। दुख की बात यह थी 1 मार्च को सलिल अंकोला का बर्थडे था और उससे एक दिन पहले ही वह संक्रमित पाए गए। हाल ही सलिल अंकोला ने ईटाइम्स टीवी के साथ अपनी हालत के बारे में बात की और बताया कि कोरोना पॉजिटिव होने के बाद वह किस तरह डर गए थे। सलिल ने बताया, 'इसकी शुरुआत तब हुई जब मैं जयपुर जाने वाला था और फ्लाइट लेने से पहले कोरोना की जांच करवाई। टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और मैं शॉक्ड था।' छाती में अकड़न हुई तो अस्पताल में करवाया भर्ती इसके बाद सलिल अंकोल ने जयपुर की अपनी ट्रिप कैंसल कर दी और तय किया कि वह घर पर ही क्वॉरंटीन होंगे, पर कुछ दिन बाद ही सलिल अंकोला को असहज महसूस होने लगा। उनकी छाती में अकड़न सी लगने लगी। तब उनकी वाइफ ने डॉक्टर को बुलाया और फैसला किया गया कि सलिल अंकोला को अस्पताल में भर्ती करवाया जाए। वेंटिलेटर पर किए गए थे शिफ्ट, अब हुआ निमोनिया सलिल अंकोला ने आगे बताया, 'मेरा ऑक्सीजन लेवल घटकर 80 पर आ गया था और मुझे AllCure- Super Speciality Hospital ले जाया गया। जब मुझे ले जाया गया तब मुझे सांस नहीं आ रही थी। मुझे तुरंत ही वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया। 28 फरवरी को मैं सुबह 5 बजे ऐडमिट हुआ। मुझे खांसी और बुखार हो गया और अब वो कह रहे हैं कि मुझे कोविड की वजह से निमोनिया हो गया है। सलिल अंकोला ने कहा कि वह यह सारी बातें वॉट्सऐप चैट पर इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उन्हें अभी भी बहुत कफ है और वह बात करने की हालत में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही डरावना वक्त है और उम्मीद कर रहे हैं कि इससे जल्दी ही बाहर आ जाएं। फिल्म और टीवी करियर की बात करें तो सलिल अंकोला ने 'चुरा लिया है तुमने', 'तेरा इंतजार', 'द पावर', 'कुरुक्षेत्र' और 'पिता' जैसी फिल्में कीं। वहीं वह 'रिश्ते', 'नूरजहां', 'कोरा कागज', 'विकराल और गबराल', 'सीआईडी-स्पेशल ब्यूरो', 'करम अपना अपना', 'प्यार का बंधन', 'कर्मफल दाता शनि', 'सावित्री-एक प्रेम कहानी' और 'सावधान इंडिया' जैसे टीवी शोज में दिखे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/383fNrA