'डांस दीवाने 3' के आने वाले एपिसोड में एक ऐसे कंटेस्टेंट की एंट्री होगी, जो गुजारा करने के लिए टॉइट की सफाई करता है। उसकी कहानी सुनकर हर जज भी भावुक हो जाते हैं। 'डांस दीवाने 3' को माधुरी दीक्षित, धर्मेश येलांडे और तुषार कालिया जज कर रहे हैं। हाल ही यह शो चैनल पर शुरू हुआ, जिसमें कुछ ऐसे कंटेस्टेंट्स नजर आने वाले हैं, जिनके टैलंट के साथ-साथ उनकी कहानी भी भावुक कर देगी। मेकर्स ने 'डांस दीवाने 3' का प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें मुंबई में के रहने वाले राहुल सोलंकी अपनी दुखभरी कहानी और संघर्ष बता रहे हैं। वह बोलते हैं, 'मेरा नाम राहुल सोलंकी हैं और मैं मुंबई के चॉल में रहता हूं। जहां मैं रहता हूं, वहां हम काम करके रहते हैं और वो लोग हमें पैसे नहीं देते। मैं और मेरे पापा 2 ग्राउंड और 51 टॉइलट की सफाई करते हैं। मेरे डैडी गटर में उतरकर उसकी सफाई करते हैं। पापा को ऐसा काम करते मुझसे नहीं देखा जाता था। फिर मैंने सोचा कि मैं डांस करके कुछ तो करूंगा।' अपनी दुखभरी कहानी बताकर राहुल सोलंकी रोने लगे। राहुल ने कहा कि वह डांस पर इतना फोकस करना चाहते हैं ताकि एक दिन अपनी फैमिली को उस गंदगी से निकाल कर अच्छे घर में लाएं। पढ़ें: माधुरी और धर्मेश हुए भावुक, लगाया गले राहुल सोलंकी की कहानी को सुनकर माधुरी और धर्मेश भी भावुक हो जाते हैं। अपने इस संघर्ष और दर्द का राहुल ने अपनी परफॉर्मेंस पर असर नहीं होने दिया और अपने डांस से सभी को चौंका दिया। डांस परफॉर्मेंस देने के बाद राहुल सोलंकी स्टेज पर भी फूट-फूटकर रोने लगे और तब धर्मेश ने जाकर उन्हें गले लगा लिया। पढ़ें: धर्मेश को याद आए अपने संंघर्ष के दिन राहुल सोलंकी की कहानी सुनकर भावुक हुए धर्मेश को अपना संघर्ष भी याद आ गया और उन्होंने बताया कि आज भी उनके पापा चाय की दुकान चलाते हैं। 'ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे' को दिए इंटरव्यू में धर्मेश येलांडे ने आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई भी छोड़ दी थी और डांस की फीस भरने के लिए बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने लगे थे।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3033EOZ