'वीर', 'रेडी', 'हाउसफुल' और 'हेट स्टोरी 3' जैसी फिल्मों में करने वालीं, बॉलीवुड ऐक्ट्रेस ने नवभारतटाइम्स डॉट कॉम के फेसबुक पेज पर Exclusive लाइव चैट के दौरान फिल्म 'अक्सर 2' की कंट्रोवर्सी, करण जौहर की धर्मा और आदित्य चोपड़ा की यश राज फिल्म्स प्रॉडक्शन में काम मिलने की मुश्किलों पर बात की। ज़रीन ने बताया कि जब 'अक्सर 2' का नरेशन हुआ था, तब फिल्म के डायरेक्टर ने यह नहीं बताया था कि हर दूसरे सीन में वह मुझे बिकिनी पहनने के लिए कहेंगे। धर्मा और यशराज में मीटिंग करना बहुत मुश्किल ज़रीन से जब हमने सवाल किया कि आपको बॉलिवुड में काम करते हुए अब 10 साल हो गए हैं, आपने अब तक कभी यश राज फिल्म्स और धर्मा प्रॉडक्शन में काम के लिए अप्रोच क्यों नहीं किया। जवाब में जरीन कहती हैं, 'मैंने सुना है कि करण जौहर के प्रॉडक्शन हाउस में काम पाने के लिए अप्रोच करना आसान नहीं है, इसलिए मैंने कभी कोशिश नहीं की। धर्मा प्रॉडक्शन को लेकर यह धारणा है कि वहां ऐसे ही वॉक करके नहीं जा सकते हैं। यश राज फिल्म्स के बारे में भी यही सुना है कि वहां काम पाना बहुत मुश्किल होता है। यश राज फिल्म्स में एक मीटिंग के लिए भी कोई न कोई चाहिए। अब आदित्य चोपड़ा सर से तो डायरेक्ट मीटिंग होगी नहीं, उनके नीचे के लोगों से मीटिंग करना भी आसान नहीं है। यश राज फिल्म्स में ऑडिशन क्लियर करो तो सामने से कॉल आता है, लेकिन मैंने इतने सालों में कभी धर्मा और यश राज प्रॉडक्शन के लिए ऑडिशन नहीं दिया इसलिए मुझे ठीक से इन बड़े प्रॉडक्शन हाउस में काम पाने और काम करने का सही प्रॉसेस नहीं पता।' अक्सर 2 में फंस गई और फंसती चली गई थी मैं फिल्म 'अक्सर 2' के मेकर्स के साथ ज़रीन खान की तनातनी हो गई थी, इस तनातनी की शुरुआत कहां से हुई, क्यों डायरेक्टर अनंत महादेवन के साथ उनका झगड़ा हुआ था? इस पूरे मामले पर बात करते हुए ज़रीन ने बताया, 'जब अक्सर 2 बनाई जा रही थी, तब कुछ दिनों की शूटिंग के बाद मुझे पता चल गया था कि इस फिल्म का कुछ नहीं होने वाला है। जिस एजेंसी ने मुझे इस फिल्म से जोड़ा था, मैंने उस एजेंसी को बताया कि मुझे लगता नहीं कि मैं इस फिल्म का पार्ट कर पाऊंगी। मैंने एजेंसी से यह भी कहा था कि फिल्म का नरेशन जो मुझे सुनाया गया है, शूटिंग के दौरान उससे सब कुछ अलग है, मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा, आप लोग मुझे इस प्रॉजेक्ट से बाहर निकालिए, लेकिन एजेंसी का भी अपना काम होता है, मैं धीरे-धीरे फंसती चली गई और फंस गई।' 100 करोड़ कमाने वाली हेट स्टोरी को गंदी फिल्म कहा ज़रीन आगे कहती हैं, 'मुझे किसी भी काम में साफ-साफ बातें पसंद हैं, शुरू में ही मुझे बता दिया जाए कि किस तरह की फिल्म बनाने वाले हैं मेकर्स तो मैं जिन बातों में हामी भरूंगी, वह शामिल करें। अक्सर 2 के दौरान यही हुआ, फिल्म की शूटिंग जब बीच में पहुंची तो पता चला फिल्म कहीं और जा रही है। नरेशन के दौरान डायरेक्टर अनंत महादेवन ने मुझसे कहा था कि वह हेट स्टोरी जैसी फिल्म नहीं बना रहे हैं, बल्कि अच्छी फिल्म बना रहे हैं, उनकी इस बात से पता चला कि वह हेट स्टोरी को कितना नीचा दिखा रहे हैं। जबकि हेट स्टोरी ऐसी फिल्म थी, जिसने 100% प्रॉफिट कमाया था, मुझे हेट स्टोरी करने पर गर्व है, हेट स्टोरी से फिल्म इंडस्ट्री में मेरी सेकंड इनिंग की शुरुआत हुई है।' डायरेक्टर ने हर दूसरे सीन में बिकिनी पहनने को कहा अपनी बात समाप्त करते हुए ज़रीन कहती हैं, 'अब जैसे ही अक्सर 2 की शूटिंग शुरू हुई, डायरेक्टर ने हर दूसरे सीन में मुझे बिकिनी पहनने को कहा, तब मैंने कहा कि फिल्म की शूटिंग के दौरान तो आप लोगों ने मुझे कुछ और ही कहा था। अब जब फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई थी तो मैं शूटिंग के बीच में कोई लफड़े नहीं कर सकती हूं। मेरा नेचर ऐसा नहीं है की मैं किसी और की लाइफ को डिफिकल्ट बनाऊं। मैं जब भी किसी सेट पर काम करती हूं, पूरी टीम को अपनी फैमिली समझकर काम करती हूं, ताकि काम अच्छे से हो जाए और फाइनल प्रॉडक्ट अच्छा बनें। अब आप मेरे इस अच्छे नेचर का अडवांटेज लेकर कुछ भी नहीं करवा सकते हैं। जब लोग अपनी कमिटमेंट पर खरे नहीं उतरते हैं, तभी क्लैशेस तो होते ही हैं। मेकर्स ने इस क्लैशेस को इस तरह लिया कि जब फिल्म रिलीज़ हुई, मुझे प्रीमियर पर भी नहीं बुलाया। मैंने अपने परिवार और दोस्तों के लिए खुद से स्क्रीनिंग आयोजित की।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3dd8wY8
0 Comments