'Khatron Ke Khiladi 11' में नजर आएंगे राहुल वैद्य? पता चली यह बात

'बिग बॉस 14' में राहुल वैद्य ने जबरदस्त पॉप्युलैरिटी बटोरी। शो में फर्स्ट रनर-अप रहे राहुल वैद्य इस शो के बाद घर-घर मशहूर हो गए। उन्होंने अपने गेम प्लान और बिहेवियर से खूब चर्चा बटोरी। अब खबर है कि राहुल वैद्य जल्द ही एक और रियलिटी शो में नजर आ सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, राहुल वैद्य से जुड़े एक सोर्स ने बताया कि राहुल वैद्य को स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि अभी राहुल ने इस शो के लिए हामी नहीं भरी है। अगर वह इसके लिए राजी हो जाते हैं तो फैन्स के लिए यह किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं होगा। पढ़ें: बताया जा रहा है कि 'खतरों के खिलाड़ी 11' की शूटिंग जून या जुलाई के आखिर तक शुरू होगी। पिछले साल कोरोना महामारी के कारण 10वें सीजन को 3 महीने तक पोस्टपोन कर दिया गया था। हो सकता है कि इस बार के सीजन के साथ भी कुछ ऐसा ही हो। कोरोना महामारी को देखते ही इस बार शो की शूटिंग भारत में ही किए जाने के आसार हैं। पढ़ें: कंटेस्टेंट्स की बात करें तो रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किए जा रहे 'खतरों के खिलाड़ी 11' के लिए अभिनव शुक्ला, रुबीना दिलैक, निक्की तंबोली, आसिम रियाज और मोहित मलिक को अप्रोच किया गया है। अभी तक न तो इन सेलेब्स ने ऑफर को हां कहा है और न ही आधिकारिक पुष्टि की गई है। पढ़ें:


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2P8hdKT

Post a Comment

0 Comments