निया शर्मा के लेस्बियन लिपलॉक पर मचा था खूब हंगामा, लड़की को KISS पर कही थी यह बात

निया शर्मा टीवी की उन बोल्ड ऐक्ट्रेसेस में से एक हैं न तो बेबाक बोलने से हिचकिचाती हैं और न ही बोल्ड और इंटिमेट सीन देने से कतराती हैं। एक तरफ जहां उन्होंने 'जमाई राजा 2.0' में इंटिमेट लिपलॉक किया तो वहीं वेबसीरीज 'ट्विस्टेड' (Twisted) में उन्होंने अपनी फीमेल को-स्टार ईशा शर्मा को किस करके तहलका मचा दिया था।

'ट्विस्टेड' (Twisted) वेब सीरीज में निया शर्मा (Nia Sharma) ने एक लड़की संग लिपलॉक (lesbian liplock) करके हंगामा मचा दिया था और अब उन्होंने उसी लिपलॉक पर तहलका मचा देने वाला बयान दे दिया है।


निया शर्मा के लेस्बियन लिपलॉक पर मचा था खूब हंगामा, लड़की को KISS पर कही थी यह बात

निया शर्मा टीवी की उन बोल्ड ऐक्ट्रेसेस में से एक हैं न तो बेबाक बोलने से हिचकिचाती हैं और न ही बोल्ड और इंटिमेट सीन देने से कतराती हैं। एक तरफ जहां उन्होंने 'जमाई राजा 2.0' में इंटिमेट लिपलॉक किया तो वहीं वेबसीरीज 'ट्विस्टेड' (Twisted) में उन्होंने अपनी फीमेल को-स्टार ईशा शर्मा को किस करके तहलका मचा दिया था।



लिपलॉक पर हंगामा, अब बोलीं निया
लिपलॉक पर हंगामा, अब बोलीं निया

इस लिपलॉक सीन पर खूब हंगामा मचा था। कुछ वक्त पहले निया ने उसी सीन पर रिऐक्ट किया था। फरवरी 2020 में सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में निया शर्मा ने कहा था, 'एक लड़की को किस करने को लेकर मैं बहुत नर्वस थी। उस सीन को करने के बाद मुझे विश्वास हुआ कि एक लड़के को किस करना ही ज्यादा बेहतर और आसान है।'



'Twisted' में लड़की को किया था किस
'Twisted' में लड़की को किया था किस

निया शर्मा ने आगे कहा, 'मैंने 'ट्विस्टेड' तब की थी, जब ओटीटी प्लैटफॉर्म शुरू ही हुआ था और इतना पॉप्युलर नहीं था और आज इसका कद काफी ऊंचा है। जब लोगों को लव-मेकिंग सीन्स के बारे में पता चला तो इस सीरीज के बारे में काफी चर्चा थी। यह चर्चा हमारे प्रॉजेक्ट के लिए बहुत फायदेमंद रही।'



लेस्बियन किस को लेकर असहज थीं निया
लेस्बियन किस को लेकर असहज थीं निया

वहीं साल 2017 में 'हिंदुस्तान टाइम्स' को दिए एक इंटरव्यू में निया शर्मा ने अपने लेस्बियन लिपलॉक सीन और उस पर ट्रोल किए जाने को लेकर कहा था, 'मैं इस सीन को करते वक्त बहुत असहज महसूस कर रही थी। मैंने 2 महीने पहले यह सीन शूट किया था और अब यह अचानक ही वायरल हो गया। दो लड़कियों का एक-दूसरे को किस करना आजकल बहुत आम है। पता नहीं लोग क्यों इस बात का हौआ बना रहे हैं।'



इसलिए 'संस्कारी बहू' से 'बोल्ड बेब' बनीं निया
इसलिए 'संस्कारी बहू' से 'बोल्ड बेब' बनीं निया

निया ने अपने करियर की शुरुआत 2010 में टीवी शो 'काली-एक अग्निपरीक्षा' से की थी। इसके बाद वह 'एक हजारों में मेरी बहना है' टीवी शो में नजर आईं। करियर की शुरुआती कुछ सालों तक निया ने देसी गर्ल और बहू वाले किरदार निभाए। वह अपनी इस छवि को तोड़ना चाहती थीं। निया ने कहा था, 'मैंने 6 साल तक टीवी पर बहू का रोल प्ले किया और मैं उससे बाहर निकलना चाहती थी। जब फैन्स ने 'ट्विस्टेड' में मेरा किस देखा तो उन्होंने उस मीम्स बनाए। मतलब उन्हें मुझे इस अवतार में देखना अच्छा लगा। वक्त है कि अब हम सिर्फ टीवी ऐक्टर्स ही न रहें, आगे बढ़ें।'





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3vMEjI2

Post a Comment

0 Comments