इस वक्त सोशल मीडिया पर राखी सावंत () की धूम हैं। 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) के बाद से तो राखी सावंत की पॉप्युलैरिटी तेजी से बढ़ी है। अब तो उन्हें शोज़ के ऑफर मिलने भी शुरू हो गए हैं, जिनके लिए राखी दिन-रात जिम में पसीना बहा रही हैं। हाल ही खबर आई थी कि राखी सावंत डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 10' () में नजर आ सकती हैं और इस खबर के बीच राखी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डांस रिहर्सल की झलक दिखाई है। वीडियो को देख फैन्स भी कॉमेंट कर राखी से पूछ रहे हैं कि आखिर वह किस शो के लिए डांस रिहर्सल कर रही हैं। हाल ही ईटाइम्स टीवी के साथ बातचीत में राखी सावंत ने कहा था कि उन्हें और उनके पति रितेश को एक बहुत बड़े रियलिटी शो का ऑफर मिला है और अगर सब सही रहा तो दोनों इस शो को साथ में करेंगे। हालांकि राखी ने शो का नाम तो नहीं बताया था, पर कयास लगाए जाने लगे थे कि यह शो 'नच बलिए 10' हो सकता है। पढ़ें: राखी सावंत फिल्मों से लेकर बिग बॉस तक के घर में अपने डांस के जलवे दिखा चुकी हैं और ऐसे में अगर वह पति के साथ कपल डांस रियलिटी शो में आती हैं तो फैन्स के लिए डबल ट्रीट होगी। एक तो राखी का डांस देखने को मिलेगा और दूसरा, उनके पति का चेहरा भी सबको देखने को मिल जाएगा। राखी सावंत के हाल ही इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन फॉलोअर्स हुए हैं, जिसके लिए उन्होंने फैन्स का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया था। वह जल्द से जल्द बॉलिवुड में भी वापसी करना चाहती हैं। हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में राखी सावंत ने कहा था कि 'बिग बॉस 14' के जरिए उन्हें दूसरा मौका मिला है और वह इसे बर्बाद नहीं करेंगी। पढ़ें: राखी सावंत 'बिग बॉस 14' में बतौर चैलेंजर गई थीं और अपने एंटरटेनमेंट से सबका दिल जीता। हालांकि फिनाले वाले दिन वह 10 लाख रुपये लेकर शो से बाहर हो गई थीं। इन दिनों राखी, जहां एक तरफ अपने कमबैक के लिए जी-तोड़ मेहनत में लगी हैं तो वहीं दूसरी ओर वह अपनी कैंसर पीड़ित मां को भी संभाल रही हैं। हाल ही उनकी कीमोथैरपी हुई थी। राखी की मां के कैंसर के इलाज में सलमान खान और सोहेल खान ने भी मदद की थी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2OOEP7q
0 Comments