Photos: पूजा बेदी के इस कॉन्डम विज्ञापन पर मचा था खूब बवाल, 30 साल बाद फ‍िर सामने आईं तस्वीरें

टेलिविजन के इतिहास में कई ऐसे विज्ञापन आई हैं जिन पर काफी विवाद हुआ है। कुछ ऐसे भी विज्ञापन थे जिन्हें भारी बवाल के बाद बैन कर दिया गया था। ऐक्ट्रेस पूजा बेदी (Pooja Bedi) का भी एक कॉन्डम का विज्ञापन (condom advertisement) 1991 में काफी विवादों में रहा था। अब पूजा ने इस विज्ञापन की कुछ तस्वीरें 30 साल बाद सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

साल 1991 में ऐक्ट्रेस पूजा बेदी (Pooja Bedi) और मार्क रॉबिंसन (Marc Robinson) ने एक कॉन्डम ब्रैंड के लिए विज्ञापन ((condom advertisement)) शूट किया था। इस विज्ञापन को टीवी पर बैन कर दिया गया था मगर अब 30 साल बाद पूजा ने इस विज्ञापन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।


Photos: पूजा बेदी के इस कॉन्डम विज्ञापन पर मचा था खूब बवाल, 30 साल बाद फ‍िर सामने आईं तस्वीरें

टेलिविजन के इतिहास में कई ऐसे विज्ञापन आई हैं जिन पर काफी विवाद हुआ है। कुछ ऐसे भी विज्ञापन थे जिन्हें भारी बवाल के बाद बैन कर दिया गया था। ऐक्ट्रेस पूजा बेदी (Pooja Bedi) का भी एक कॉन्डम का विज्ञापन (condom advertisement) 1991 में काफी विवादों में रहा था। अब पूजा ने इस विज्ञापन की कुछ तस्वीरें 30 साल बाद सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।



खूब मचा था पूजा के कॉन्डम ऐड पर बवाल
खूब मचा था पूजा के कॉन्डम ऐड पर बवाल

एक मशहूर कॉन्डम ब्रैंड के लिए पूजा ने यह विज्ञापन शूट किया था। इस विज्ञापन में पूजा बेहद दिलकश नजर आ रही थीं मगर उस समय के हिसाब से इसका कॉन्टेंट काफी बोल्ड था जिसके बाद दूरदर्शन ने इस विज्ञापन को बैन कर दिया था।



पूजा के साथ मार्क रॉबिंसन आए थे नजर
पूजा के साथ मार्क रॉबिंसन आए थे नजर

इस कॉन्डम के ऐड में पूजा बेदी के साथ सुपरमॉडल मार्क रॉबिंसन नजर आए थे। मार्क रॉबिंसन एक समय पर प्रीति जिंटा के बॉयफ्रेंड रहे हैं। दोनों के कई साल तक एक-दूसरे को डेट किया था।



खूब मचा था बवाल
खूब मचा था बवाल

वैसे पूजा का यह कॉन्डम विज्ञापन इकलौता नहीं था जिस पर बवाल हुआ हो। इसके अलावा भी काफी विज्ञापन हो-हल्ले के बाद बैन कर दिए गए थे। हालांकि उस समय के हिसाब से इस कॉन्डम ऐड का कॉन्टेंट काफी हद तक बोल्ड था। शायद आज अगर यह ऐड आता तो बैन नहीं किया जाता।



कॉन्डम के लिए 'फेक ऑर्गैजम' पर बात करती नजर आईं पूजा
कॉन्डम के लिए 'फेक ऑर्गैजम' पर बात करती नजर आईं पूजा

साल 2019 में पूजा बेदी ने एक बार फिर एक कॉन्डम ब्रैंड के लिए एंडोर्समेंट किया था। इस एंडोर्समेंट के दौरान पूजा बेदी महिलाओं के फेक ऑर्गैजम जैसे बोल्ड टॉपिक पर खुलकर चर्चा करती नजर आई थीं।



तलाक के 16 साल बाद की इंगेजमेंट
तलाक के 16 साल बाद की इंगेजमेंट

पूजा बेदी ने साल 1994 में फरहान इब्राहिम फर्नीचरवाला से शादी की थी। इनके 2 बच्चे अलाया और उमर फर्नीचरवाला हुए। 2003 में दोनों ने तलाक ले लिया। इसके बाद 2019 में पूजा ने मानेक कॉन्ट्रैक्टर से सगाई कर ली। अभी पूजा और मानेक दोनों गोवा में रहते हैं।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3tF2mGY

Post a Comment

0 Comments