सोनू सूद को स्‍पाइसजेट का खास ट्रिब्‍यूट, जहाज पर लगाई ऐक्‍टर की तस्‍वीर तो फैंस बोले- अगले PM आप बनो

पिछले करीब एक साल से बॉलिवुड ऐक्‍टर सोनू सूद (Sonu Sood) देश के अलग-अलग लोगों के लिए मसीहा साबित हुए हैं। लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान उन्‍होंने प्रवासी मजदूरों (Migrants) को जिस तरह एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया, उसके बाद तमाम लोगों के रहने-खाने का इंतजाम किया, ट्विटर (Twitter) पर लोगों की एक ट्वीट पर मदद की, उससे उन्‍हें दुनियाभर से तारीफ और आशीर्वाद मिल रहा है। इस बीच एयरलाइंस स्‍पाइसजेट (Spicejet) ने स्‍पेशल तरीके से सोनू का आभार जताया है। आप भी देखें ये तस्‍वीरें...

सोनू सूद (Sonu Sood) पिछले साल से अब तक तमाम लोगों की मदद कर चुके हैं। इसके लिए उन्‍हें अलग-अलग तरीके से कई जगह सम्‍मानित भी किया जा चुका है।


सोनू सूद को स्‍पाइसजेट का खास ट्रिब्‍यूट, जहाज पर लगाई ऐक्‍टर की तस्‍वीर तो फैंस बोले- अगले PM आप बनो

पिछले करीब एक साल से बॉलिवुड ऐक्‍टर सोनू सूद (Sonu Sood) देश के अलग-अलग लोगों के लिए मसीहा साबित हुए हैं। लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान उन्‍होंने प्रवासी मजदूरों (Migrants) को जिस तरह एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया, उसके बाद तमाम लोगों के रहने-खाने का इंतजाम किया, ट्विटर (Twitter) पर लोगों की एक ट्वीट पर मदद की, उससे उन्‍हें दुनियाभर से तारीफ और आशीर्वाद मिल रहा है। इस बीच एयरलाइंस स्‍पाइसजेट (Spicejet) ने स्‍पेशल तरीके से सोनू का आभार जताया है। आप भी देखें ये तस्‍वीरें...



सोनू ने की लोगों की मदद
सोनू ने की लोगों की मदद

दरअसल, स्‍पाइसजेट ने अपने जहाज पर सोनू और अन्‍य लोगों की तस्‍वीर लगाई है। इसके जरिए यह दिखाने की कोशिश की गई है कि कैसे मुश्‍किल समय में सोनू लोगों के रक्षक बने।



प्‍लेन पर क्‍या लिखा है?
प्‍लेन पर क्‍या लिखा है?

इसके साथ ही प्‍लेन पर मेसेज लिखा है, 'A Salute To The Savior Sonu Sood.'



सोनू को आई याद
सोनू को आई याद

इन तस्‍वीरों को शेयर करते हुए सोनू ने फेसबुक पर लिखा, 'इसने मुझे अनारक्षित टिकट पर पंजाब के मोगा से मुंबई की यात्रा की याद दिला दी। आज अपने पैरंट्स को और भी मिस कर रहा हूं।'



लोगों के आए ऐसे कॉमेंट्स
लोगों के आए ऐसे कॉमेंट्स

अब लोग कॉमेंट सेक्‍शन में सोनू की प्रशंसा कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'सोनू सर, आप महान हैं। मैं आपको भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहता हूं।' एक दूसरे शख्‍स ने लिखा, 'पैसा कोई कब्र में लेकर नहीं जाता, यह तो पता था लेकिन पैसों का सही यूज कहां होता है, यह आपसे सीखा है।'





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/311vX0Y

Post a Comment

0 Comments