टीवी शो 'अनुपमां' जुलाई 2020 में लॉन्च हुआ था और लॉन्च से लेकर अभी तक यह लगातार टीआरपी में नंबर वन रहा है। यह टीवी नंबर वन शो है। दर्शक अनुपमां और वनराज व काव्या के इस ड्रामे को खूब पसंद कर रहे हैं, पर अब इस ड्रामें तगड़ा ट्विस्ट आने वाला है। 'बेपनाह' टीवी शोज के अलावा शाहरुख खान के साथ फिल्म 'परदेस' में दिखे अपूर्व अग्निहोत्री अब 'अनुपमां' में नजर आएंगे। उनका यह रोल काफी दमदार होगा। अपूर्व अग्निहोत्री ने इसकी शूटिंग भी शुरू कर दी है। वापी में कर रहे शूटिंग बताया जा रहा है कि अपूर्व अग्निहोत्री, गुजरात के वापी में अपने रोल की शूटिंग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में लगे लॉकडाउन के कारण 'अनुपमां' की शूटिंग फिलहाल वहां चल रही है। कहा जा रहा है कि अपूर्व अग्निहोत्री शो में अनुपमां के लव इंट्रेस्ट के रोल में नजर आएंगे, पर ऐसा नहीं है। अपूर्व अग्निहोत्री ने बताया 'अनुपमां' में क्या है रोल हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में अपूर्व अग्निहोत्री ने कहा, 'मेरा किरदार अनुपमा और शाह परिवार की लाइफ में कुछ मजेदार उतार-चढ़ाव लेकर आएगा। मैंने इस रोल को करने का फैसला इसलिए किया क्योंकि यह काफी अलग है। इसमें कई लेयर्स हैं। इस किरदार की पर्सनैलिटी के कई शेड्स हैं जो शो की कहानी आगे बढ़ने के साथ-साथ बाहर आएंगे।' 3 साल बाद टीवी पर कर रहे वापसी अपूर्व अग्निहोत्री 'अनुपमां' के जरिए 3 साल बाद टीवी पर वापसी कर रहे हैं और काफी एक्साइटेड हैं। वह बोले, 'इस शो के जरिए मैं 3 साल बाद टीवी पर वापसी कर रहा हूं। जब मुझे 'अनुपमां' ऑफर किया गया था, तो मैं इसे मना नहीं कर पाया। आखिर मैं इतने अच्छे मौके को हाथ से कैसे जाने देता। राजन शाही टीवी के टॉप प्रड्यूसर्स में से एक हैं। ऐसे में ना कहने का सवाल ही नहीं था।' रुपाली ने कोरोना नेगेटिव होने के बाद शुरू की शूटिंग बता दें कि शो में अनुपमां का रोल प्ले कर रहीं रुपाली गांगुली ने हाल ही दोबारा शूटिंग शुरू की है। कुछ दिनों पहले वह कोरोना की चपेट में आ गई थीं। उनके अलावा 'अनुपमां' में वनराज का रोल प्ले करने वाले सुधांशु पांडे समेत कई और कास्ट मेंबर्स कोरोना संक्रमित हो गए थे। 1997 में 'परदेस' फिल्म से डेब्यू, इन फिल्मों में किया काम वहीं अपूर्व अग्निहोत्री के करियर की बात करें तो उन्होंने 1997 में शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'परदेस' से डेब्यू किया था। इसमें वह महिमा चौधरी के ऑपोजिट थे। अपूर्व अग्निहोत्री ने 'प्यार कोई खेल नहीं', 'क्रोध', 'हम हो गए आपके', 'कसूर' और 'प्यार दीवाना होता है' जैसे कई बॉलिवुड फिल्मों में काम किया। इन टीवी शोज में दिखे अपूर्व अग्निहोत्री 2003 में अपूर्व अग्निहोत्री ने 'जस्सी जैसी कोई नहीं' शो से टीवी की दुनिया में कदम रखे और दर्जनों हिट शोज किए, जिनमें 'काजल', 'राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी', 'पति पत्नी और वो', सपना बाबुल का विदाई' और 'एक हजारों में मेरी बहना है' जैसे टीवी सीरियल शामिल हैं। इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए करें।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3tC3TOp
0 Comments