![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82177417/photo-82177417.jpg)
आज 20 अप्रैल को रामनवमी (Ram Navmi) के अवसर पर अमिताभ बच्चन ने विश्व शांति के लिए प्रार्थना करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। 'पसायदान' (PASAYDAN) वाले इस वीडियो में अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज में मंत्रोच्चारण किया है। सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहने वाले अमिताभ ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'श्रीराम नवमी के शुभ अवसर पर पसायदान की भेंट।' इस वीडियो में संत ज्ञानेश्वर की लिखी पंक्तियों का अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज में गाया है। इस वक्त कोरोना की वजह से पूरी दुनिया में अशांति और हाहाकार मचा है। ऐसे में विश्व शांति के लिए प्रार्थना करते हुए अमिताभ बच्चन ने यह वीडियो शेयर किया है। आता विश्वात्मके देवे। येणे वागज्ञे तोषावे तोषोनि मज द्यावे पसायदान हे ॥ जे खळांची व्यंकटी सांडो । तया सत्कर्मी रती वाढो । भूता परस्परे जडो मैत्र जीवांचे॥ दुरितांचे तिमिर जावो । विश्व स्वधर्मसूर्ये पाहो । जो जे वांछील तो ते लाहो । प्राणिजात॥ वर्षत सकळ मंगळी । ईश्वरनिष्ठांची मांदियाळी । अनवरत भूमंडळी । भेटतु भूतां ॥ चलां कल्पतरूंचे आरव । चेतना चिंतामणींचें गाव । बोलते जे अर्णव । पीयूषाचे ॥ चंद्र्मे जे अलांछ्न । मार्तंड जे तापहीन । ते सर्वांही सदा सज्जन । सोयरे होतु ॥ किंबहुना सर्व सुखी । पूर्ण होऊनि तिन्हीं लोकी । भजिजो आदिपुरुखी । अखंडित ॥ आणि ग्रंथोपजीविये । विशेषीं लोकीं इयें । दृष्टादृष्ट विजयें । होआवे जी॥ येथ म्हणे श्री विश्वेशराओ । हा होईल दान पसावो । येणें वरें ज्ञानदेवो । सुखिया जाला ॥ फैन्स भी अमिताभ के इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और उन्हें भी रामवनवमी की बधाई दे रहे हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2P8f3eB
0 Comments