ऑफ व्‍हाइट बिकिनी में पढ़ाई करती नजर आईं किम कार्दश‍ियन, यूजर्स बोले- ऐसे कौन करता है भाई?

हॉलिवुड टीवी पर्सनैलिटी किम कार्दशियन (Kim Kardashian) अपनी बोल्‍ड अदाओं के साथ ही बीते कुछ समय से तलाक के कारण चर्चा में है। रैपर कान्‍ये वेस्‍ट (Kanye West) के साथ किम कार्दश‍ियन का तलाक हो गया है। ऐसे में वह अब अपनी निजी जिंदगी को नए सिरे से शुरू करने में जुटी हुई हैं। किम कार्दश‍ियन ने इंस्‍टाग्राम पर कुछ तस्‍वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह धूप में बैठकर पढ़ाई करती हुई नजर आ रही हैं। किम की तस्‍वीरों को शोर इसलिए मचा है कि वह बिकिनी पहनकर पढ़ाई (Kim Kardashian Studying in Bikini) कर रही हैं। सोशल मीडिया यूजर्स किम की इन तस्‍वीरों पर तरह-तरह के कॉमेंट्स कर रहे हैं। किम इन दिनों लॉ की परीक्षा की तैयारी कर रही हैं।

किम कार्दशियन (Kim Kardashian) ने इंस्‍टाग्राम पर कुछ तस्‍वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह धूप में बैठकर बिकिनी पहनकर पढ़ाई (Kim Kardashian Studying in Bikini) कर रही हैं। किम की इन तस्‍वीरों पर तरह-तरह के कॉमेंट्स कर रहे हैं। किम इन दिनों लॉ की परीक्षा की तैयारी कर रही हैं।


ऑफ व्‍हाइट बिकिनी में पढ़ाई करती नजर आईं किम कार्दश‍ियन, यूजर्स बोले- ऐसे कौन करता है भाई?

हॉलिवुड टीवी पर्सनैलिटी किम कार्दशियन (Kim Kardashian) अपनी बोल्‍ड अदाओं के साथ ही बीते कुछ समय से तलाक के कारण चर्चा में है। रैपर कान्‍ये वेस्‍ट (Kanye West) के साथ किम कार्दश‍ियन का तलाक हो गया है। ऐसे में वह अब अपनी निजी जिंदगी को नए सिरे से शुरू करने में जुटी हुई हैं। किम कार्दश‍ियन ने इंस्‍टाग्राम पर कुछ तस्‍वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह धूप में बैठकर पढ़ाई करती हुई नजर आ रही हैं। किम की तस्‍वीरों को शोर इसलिए मचा है कि वह बिकिनी पहनकर पढ़ाई (Kim Kardashian Studying in Bikini) कर रही हैं। सोशल मीडिया यूजर्स किम की इन तस्‍वीरों पर तरह-तरह के कॉमेंट्स कर रहे हैं। किम इन दिनों लॉ की परीक्षा की तैयारी कर रही हैं।



लॉ की पढ़ाई कर रही हैं किम कार्दश‍ियन
लॉ की पढ़ाई कर रही हैं किम कार्दश‍ियन

किम कार्दश‍ियन लॉ यानी कानून की पढ़ाई कर रही हैं। वह वकील बनना चाहती हैं और इसे अपना सपना बताती हैं। सोशल मीडिया पर अब से पहले शायद ही कभी इस तरह पढ़ाई करते हुए देखा गया है। ऐसे में बिकिनी में पढ़ाई का उनका यह अंदाज फैन्‍स को खासा पसंद आया है। कई यूजर्स ने तस्‍वीरों पर चुटकी भी ली है। एक यूजर ने लिखा है- लगता है अब स्‍कूल वापस जाना होगा।



'ये कौन सा लॉ स्‍कूल है?'
'ये कौन सा लॉ स्‍कूल है?'

एक अन्‍य यूजर ने किम की तस्‍वीरों पर कॉमेंट करते हुए पूछा है- ये कौन सा लॉ स्‍कूल है?? मैं नहीं, एक दोस्‍त पूछ रहा था। जबकि एक अन्‍य ने कॉमेंट किया है, 'ब्रो ऐसे कौन पढ़ाई करता है?' बिकिनी में एग्‍जाम की तैयारी करते हुए किम कार्दश‍ियन की यह तस्‍वीरें खूब वायरल हो रही हैं। किम ने इन तस्‍वीरों को पोस्‍ट करते हुए कैप्‍शन लिखा है, 'धूप में पढ़ते हुए।'



48 लाख से अध‍िक लाइक्‍स
48 लाख से अध‍िक लाइक्‍स

तस्‍वीरों में किम ऑफ व्‍हाईट स्‍ट्र‍िंग बिकिनी में नजर आ रही हैं। हाथों में किताबें हैं और टेबल पर लैपटॉप। किम ने अपने सिर पर स्‍कार्फ बांध रखा है, जबकि आंखों पर गॉगल भी उनकी बोल्‍ड अदाओं में चार-चांद लगा रहा है। किम की इन तस्‍वीरों पर 48 लाख से अध‍िक लाइक्‍स आ चुके हैं, जबकि 29 हजार से अध‍िक कॉमेंट्स भी हैं।



'एले वुड्स' से हो रही है किम की तुलना
'एले वुड्स' से हो रही है किम की तुलना

किम की इन तस्‍वीरों को देखकर बहुत से फैन्‍स उनकी तुलना फिल्‍म 'लीगली ब्‍लॉन्‍ड' के कैरेक्‍टर एले वुड्स से भी कर रहे हैं। किम की खूब तारीफ भी हो रही है और लोग आंहे भी भर रहे हैं।



रैपर कान्‍ये वेस्‍ट से 7 साल बाद तलाक
रैपर कान्‍ये वेस्‍ट से 7 साल बाद तलाक

जानकारी के लिए बता दें कि किम कार्दश‍ियन ने फरवरी 2021 में रैपर कान्‍ये वेस्‍ट से तलाक की अर्जी दी थी। दोनों करीब सात साल तक साथ रहे। दोनों के रिश्‍ते टूटने की कोई पुष्‍ट वजह सामने नहीं आई है।



चारों बच्‍चों की जॉइंट कस्‍टडी
चारों बच्‍चों की जॉइंट कस्‍टडी

किम कार्दशियन ने तलाक की अर्जी में अपने सभी 4 बच्चों की जॉइंट कस्टडी मांगी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रैपर कान्ये वेस्ट बायपोलर डिसऑर्डर से जूझ रहे थे, किम और उनके रिश्‍ते में इसी बीमारी की वजह से दरार आई है। किम के करीबियों का कहना है कि वह कान्‍ये के साथ मुश्किल दौर से गुजर रही थीं।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3xxzcfE

Post a Comment

0 Comments