रमेश गोपी मुंबई आकर बन गए Remo D'Souza, बीवी लिजेल से 3 बार कर चुके हैं 'शादी'

बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा (Remo D’Souza) शुक्रवार 2 अप्रैल 2021 को अपना 49 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर पत्नी लिजेल डिसूजा (Lizelle D'Souza) के साथ रेमो की कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसपर फैन्स काफी ज्यादा रिएक्शन दे रहे हैं। इस फोटो में रेमो बर्थडे के मौके पर पत्नी के साथ घर के बाहर मीडिया से मुखातिब हुए। जैसा कि आपको पता है कि कुछ दिन पहले ही रेमो (Remo D’Souza) को हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद उन्हें तुरंत मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी में एडमिट करवाया गया था। बर्थडे के इस खास मौके पर हम रेमो की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास और दिलचस्प बातों को जिक्र करेंगे।

रेमो डिसूजा (Remo D’Souza) शुक्रवार 2 अप्रैल अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। रेमो की जिंदगी आज जितनी चमक-दमक से भरी है, कभी उनके जीवन में उससे ज्‍यादा संघर्ष था। उनकी पत्‍नी लिजेल (Lizelle D'Souza) न सिर्फ उनकी हमराही हैं, बल्‍क‍ि रेमो आज जो भी हैं, उसके पीछे लिजेल एक बड़ी वजह हैं। (Remo D’Souza Lizelle D'Souza Love Story)


रमेश गोपी मुंबई आकर बन गए Remo D'Souza, बीवी लिजेल से 3 बार कर चुके हैं 'शादी'

बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा (Remo D’Souza) शुक्रवार 2 अप्रैल 2021 को अपना 49 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर पत्नी लिजेल डिसूजा (Lizelle D'Souza) के साथ रेमो की कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसपर फैन्स काफी ज्यादा रिएक्शन दे रहे हैं। इस फोटो में रेमो बर्थडे के मौके पर पत्नी के साथ घर के बाहर मीडिया से मुखातिब हुए। जैसा कि आपको पता है कि कुछ दिन पहले ही रेमो (Remo D’Souza) को हार्ट अटैक आया था। जिसके बाद उन्हें तुरंत मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी में एडमिट करवाया गया था। बर्थडे के इस खास मौके पर हम रेमो की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास और दिलचस्प बातों को जिक्र करेंगे।



माइकल जैक्सन को मानते हैं अपना गुरु
माइकल जैक्सन को मानते हैं अपना गुरु

बेंगलुरु में 2 अप्रैल 1972 में जन्में रेमो (Remo D’Souza) का असली नाम रमेश गोपी है, लेकिन बहुत कम ही लोग ऐसे हैं जिन्हें रेमो का यह असली नाम पता है। रेमो ने अपनी पढाई गुजरात के जामनगर से की है लेकिन बाद में उन्होंने पढ़ाई बीच में छोड़कर मुंबई आ गए। आपको जानकर हैरानी होगी कि रेमो (Remo D’Souza) ने आजतक डांस की किसी भी तरह की स्पेशल ट्रेनिंग नहीं ली लेकिन वह आज भी दिवंगत डांसर और सिंगर माइकल जैक्सन को अपना गुरु मानते हैं.



'रमेश गोपी' से रेमो डिसूजा तक का सफर
'रमेश गोपी' से रेमो डिसूजा तक का सफर

बेंगलुरु के रहने वाले सिंपल से 'रमेश गोपी' से लेकर मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा (Remo D’Souza) तक का सफर इतना आसान नहीं था। जब रेमो बॉलीवुड में अपना मुकाम बनाने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे तब उन्हें पैसे की काफी तंगी रहती थी। जिसकी वजह से उन्होंने कई रातें बिना खाए- पिए सड़कों पर भी बिताई है। लेकिन उस दौरान ही उनकी मुलाकात लिजेल से हुई और फिर दोनों में प्यार हुआ और जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। लिजेल ने रेमो (Remo D’Souza) की हर कठिन परिस्थिति में साथ दिया और हर मुश्किल की घड़ी में उनकी सपोर्ट सिस्टम बनकर साथ में खड़ी रहीं।



‘रंगीला’ ने यूं बदली रेमो की जिंदगी
‘रंगीला’ ने यूं बदली रेमो की जिंदगी

आमिर खान और उर्मिला मांतोडकर की फिल्म ‘रंगीला’ को कौन भूल सकता है। इस फिल्म ने रेमो की जिंदगी बदल दी क्योंकि यही वह फिल्म जिसमें रेमो (Remo D’Souza) को डांस करने का मौका मिले। जिसके बाद वो कोरियोग्राफर अहमद खान को असिस्ट करने लगे. इसके बाद रेमो की जिंदगी तो जैसे पटरी पर दौड़ने लगी थी। उन्होंने एक के बाद एक सुपरहिट काम किया . एक साल बाद उन्होंने सोनू निगम का एल्बम ‘दीवाना’ कोरियोग्राफ किया, जो सुपरहिट साबित हुआ। फिल्म ‘कांटे’ के आइटम नंबर ‘इश्क समंदर’ ने चार चांद लगा दिए। रेमो को कोरियोग्राफ के लिए कई ऑफर्स आने लगे।



रेमो हर दिन लिजेल को करते थे 100 बार कॉल
रेमो हर दिन लिजेल को करते थे 100 बार कॉल

रियलिटी शो, डांस इंडिया डांस के दौरान मिथुन चक्रवर्ती पर रेमो के बारे में एक दिलचस्प बात बताई थी। मिथुन ने बताया था कि मास्टर रेमो का रोमांस में कोई जवाब नहीं है। वह लिजेल के फोन पर हर दिन 100 मिस्ड कॉल करते हैं। इसी पर रेमोकहते हैं दादा अब नहीं करता वह मैं अपने स्ट्रेगल के दिनों में करता था। क्योंकि उस वक्त एक मिनट कॉल रेट 16 रुपये थे।



रेमो पत्नी लिजेल को मानते हैं सुपरवूमन
रेमो पत्नी लिजेल को मानते हैं सुपरवूमन

रेमो एक शानदार डांसर होने के साथ- साथ रोमांटिक पति भी है। रेमो अपनी पत्नी की तारीफ करने का एक मौक भी नहीं छोड़ते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान रेमो ने बताया था कि मेरी पत्नी एक सुपरवूमन है। वह जिस तरीके से घर, बच्चा, ऑफिस और फिल्म सबकुछ मैनेज करती हैं। मैं इस बात के लिए उन्हें जितना भी थैंक्यू बोलू कम है। वह एक सुपवूमन है।



लिजेल से तीन बार 'शादी' कर चुके हैं रेमो!
लिजेल से तीन बार 'शादी' कर चुके हैं रेमो!

लिजेल और रेमो डिसूजा (Remo D’Souza) की प्रेम कहानी काफी दिलचस्प है। आपको जानकर हैरानी होगी कि रेमो ने पत्नी लिजेल से तीन बार शादी की कस्में खाई यानी वह एक दूसरे के साथ तीन बार शादी कर चुके हैं। साल 2019 में रेमो और लिजेल ने शादी की 20वीं सालगिरह पर तीसरी बार ईसाई रीति-रिवाज से शादी रचाई थी। दोनों की कई फोटो भी वायरल हुई थी जिसमें लिजेल नई नवेली दुल्हन की तरह पिंक कलर के गाउन में नजर आईं थी वहीं रेमो पेस्टल ब्लू कलर के सूट में नजर आए थे।



रेमो और लिजेल के हैं दो बेटे
रेमो और लिजेल के हैं दो बेटे

रेमो की पत्नी लिजेल एक एंग्लो इंडियन फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. पेशे से वह एक कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर हैं, जिन्होंने कई टेलीविज़न शो के लिए कॉस्ट्यूम डिज़ाइन किए हैं. उनके दो बेटे हैं, ध्रुव और गेब्रियल। अकसर लिजेल पति और बच्चों के साथ खूबसूरत फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं जिसे फैन्स काफी ज्यादा पसंद करते हैं।



छोटे और बड़े पर्दे, दोनों पर है जलवा
छोटे और बड़े पर्दे, दोनों पर है जलवा

फिल्मों के अलावा, रेमो डिसूजा (Remo D’Souza) छोटे पर्दे पर भी काफी एक्टिव रहते है। साल 2013 में रिलीज हुई रेमो ने डांस बेस्ड मूवी 'एबीसीडी' को डायरेक्ट किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया था साल 2015 में इस फिल्म का सीक्वल 'एबीसीडी 2' रिलीज हुआ, इसने भी शानदार प्रदर्शन किया था। फिल्म में वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और प्रभुदेवा लीड रोल में नजर आए थे। ये फिल्म भी बॉक्स-ऑफिस पर शानदार रही और साल 2015 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म भी बनी। इन सबके साथ- साथ रेमो ने रेस 3 और फ्लाइंग जट्ट भी डॉयरेक्ट किया जिसमें बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखाया था।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2OezVQT

Post a Comment

0 Comments