![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/83034441/photo-83034441.jpg)
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस () ने सोशल मीडिया पर शुक्रवार को दो तस्वीरें शेयर की हैं। ये दोनों ही तस्वीरें उस जगह की हैं, जहां वह इन दिनों रह रही हैं। कोरोना काल में लीजा के इस ठिकाने की खूबसूरती ऐसी है कि सोशल मीडिया पर हर किसी को उनसे जलन हो रही है। यही नहीं, हर कोई यही पूछ रहा है कि आखिर ये कौन सी जगह है? खूबसूरत वादियों की ये तस्वीरें बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं। प्रकृति के बीच समय बिता रही हैं लीजा रहे'कसूर' और 'वाटर' फिल्म फेम कनाडा मूल की ऐक्ट्रेस लीजा रे ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें पहाड़ है, प्रकृति की खूबसूरती है, हरियाली है, एक पतला का रास्ता है और इन सब के बीच हसीन मौसम है। यानी वह सबकुछ जो किसी के भी मन और चित्त को पलभर में शांत कर दे। लीजा ने फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'इस शाम, मैंने पजामे के ऊपर एक जैकेट लिया और फिर चलती गई, चलती गई।' लोगों ने पूछा- ये कौन सी जगह है?लीजा ने ये तस्वीरें इंस्टाग्राम के साथ ही ट्विटर पर भी शेयर की हैं। फैन्स अब लीजा से यही पूछ रहे हैं कि यह कौन सी जगह है और यहां कैसे पहुंचा जा सकता है? एक यूजर ने लिखा है, 'ओह, कितना खूबसूरत। प्लीज इसके लोकेशन के बारे में भी बताइए।' जबकि एक अन्य ने लिखा है, 'ये तस्वीरें कितनी सुखद हैं। ये कौन सी जगह है?' एक फैन ने कॉमेंट किया है, 'मैम, यह जगह तो स्वर्ग की तरह है। कहां है ये? लोकेशन बता दीजिए प्लीज। ' कैंसर को मात दे चुकी हैं लीजा रे लीजा रे अब फिल्मी दुनिया से दूर हैं। हालांकि, ओटीटी की दुनिया में वह पिछली बार 'फोर मोर शॉट्स' में नजर आई थीं। कनाडा में पैदा हुईं लीजा कैंसर पीड़ित रह चुकी हैं। 2009 में वह मल्टीपल मायेलोमा नाम के दुलर्भ कैंसर का शिकार बन गई थीं। 2010 में करीब एक साल के इलाज के बाद उन्होंने कैंसर को मात दी। लीजा ने 2012 में जैसन डेहनी से शादी की। सेरोगेसी के जरिए 2018 में इस कपल को जुड़वा बेटियां हुईं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2TeBDDZ
0 Comments