![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2083033731/photo-83033731.jpg)
इलियाना डिक्रूज (Ileana D'Cruz) बॉलिवुड की उन ऐक्ट्रेसेस में से एक हैं जो बेबाकी से बातों को रखने के लिए जानी जाती हैं। वह सोशल मीडिया पर भी अपने जवाबों से लोगों का दिल जीत लेती हैं।
![जब इलियाना डिक्रूज से फैन ने पूछा- मंगेतर को पीरियड्स में कैसे संभालूं, मिला मजेदार जवाब जब इलियाना डिक्रूज से फैन ने पूछा- मंगेतर को पीरियड्स में कैसे संभालूं, मिला मजेदार जवाब](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-83033731,width-255,resizemode-4/83033731.jpg)
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज (Ileana D'Cruz) ना सिर्फ फैंस को अपनी स्टनिंग तस्वीरों से ट्रीट देती हैं बल्कि अक्सर उनसे सोशल मीडिया पर बात भी करती हैं। यही नहीं, वह उनके सवालों के मजेदार जवाब भी देती हैं। पिछले साल उन्होंने एक फैन को ऐसी ही सलाह दी थी जिसे जानकर आप अपनी नहीं रोक पाएंगे। क्या था सवाल और क्या था ऐक्ट्रेस का जवाब, आइए जानते हैं...
इलियाना से मांगी एक्सपर्ट अडवाइस
![इलियाना से मांगी एक्सपर्ट अडवाइस इलियाना से मांगी एक्सपर्ट अडवाइस](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-83033746,width-255,resizemode-4/83033746.jpg)
दरअसल, पिछले साल एक फैन ने इलियाना से एक्सपर्ट अडवाइस मांगी थी। यह मंगेतर के पीरियड्स से जुड़ी थी। इस पर ऐक्ट्रेस ने गजब का रिस्पॉन्स किया था।
फैन ने कहा था- उसे दुखी नहीं करना है
![फैन ने कहा था- उसे दुखी नहीं करना है फैन ने कहा था- उसे दुखी नहीं करना है](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-83033757,width-255,resizemode-4/83033757.jpg)
फैन ने एक मीम शेयर किया था जिसमें पीरियड्स के दौरान महिलाओं के मूड स्विंग होने की बात थी। इसके साथ यूजर ने पूछा, 'मंगेतर के साथ ऐसी सिचुएशन्स हैंडल करने में मेरी मदद करिए... मैं इस बार उसे दुखी नहीं करना चाहता हूं।'
इलियाना ने दी चॉकलेट फेंकने की सलाह
![इलियाना ने दी चॉकलेट फेंकने की सलाह इलियाना ने दी चॉकलेट फेंकने की सलाह](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-83033753,width-255,resizemode-4/83033753.jpg)
इस पर इलियाना ने जवाब दिया, 'सावधानी के साथ अप्रोच करें। या तो उसे पागलों की तरह गले लगाने के लिए तैयार रहें या फिर उसके आसपास भी ना भटकें। अगर वह गरजने लगे तो उस पर चॉकलेट फेंक दें और भाग जाएं।'
सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहती हैं इलियाना
![सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहती हैं इलियाना सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहती हैं इलियाना](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-83033751,width-255,resizemode-4/83033751.jpg)
बता दें, इलियाना सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं जहां उनका तगड़ा फैन बेस है। फैंस उनकी गॉरजस पिक्चर्स और वीडियोज का बेसब्री से इंतजार करते हैं।
अब रणदीप हुड्डा के साथ अगली फिल्म
![अब रणदीप हुड्डा के साथ अगली फिल्म अब रणदीप हुड्डा के साथ अगली फिल्म](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-83033749,width-255,resizemode-4/83033749.jpg)
वर्क फ्रंट की बात करें तो अब इलियाना रणदीप हुड्डा के साथ 'अनफेयर ऐंड लवली' में नजर आएंगी। फिल्म का बैकग्राउंड हरियाणा है और यह हमारे देश के फेयर स्किन के जुनून और उससे सांवली लड़कियों को होने वाली मुश्किलों पर बेस्ड है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3fv384W
0 Comments