सुपरस्टार () ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। ऐसी ही उनकी सुपरहिट फिल्म '' (Lagaan) रही जिसे रिलीज हुए 20 साल (20 years of ) पूरे हो चुके हैं। साल 2001 में 15 जून के ही दिन यह फिल्म रिलीज हुई थी और इसे भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी पसंद किया गया था। आमिर के करियर में 'लगान' को आज भी याद किया जाता है मगर उन्हें इस बात का अफसोस है कि यह फिल्म नहीं जीत पाई। 'मुझे नहीं पता लगान हमेशा पसंद की जाएगी या नहीं'आशुतोष गोवारिकर के डायरेक्शन में बनी 'लगान' को फॉरेन लैंग्वेज फिल्म की कैटिगरी में ऑस्कर अवॉर्ड्स में भेजा गया था। फिल्म काफी दिलचस्प थी और इसमें बड़ी चतुराई से क्रिकेट के साथ देशप्रेम की भावना को जोड़ा गया था। फिल्म में आमिर खान ने भुवन का किरदार निभाया था। मीडिया से बात करते हुए आमिर खान ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि 'लगान' भी हमेशा वैसे ही पसंद की जाएगी जैसे मुगल-ए-आजम, मदर इंडिया, गंगा जमुमा या शोले को पसंद किया जाता है। मुझे नहीं पता कि आगे भी लोग इसे पसंद करेंगे या नहीं। मेरे लिए लगान एक बेहतरीन सफर था जिसमें मैंने बहुत कुछ सीखा।' 'बेहतरीन फिल्में बस बन जाती हैं'आमिर ने आगे बात करते हुए कहा, 'मेरे अंकल नासिर हुसैन कहते थे- जो बेहतरीन फिल्में बनती हैं वो आप बनाते नहीं हो, वो बन जाती हैं। कोई आपको बोलेगा दोबारा बनाओ, तो आप शायद खुद नहीं बना पाओगे। लगान को बनाने में हमें काफी स्ट्रगल करना पड़ा था। जो कहानी आशुतोष ने लिखी थी, हमने उसे अच्छा बनाने की पूरी कोशिश की। हमें कोई आइडिया नहीं था कि ये अच्छी बनेगी, पॉप्युलर होगी, 20 साल बाद भी हम उसके बारे में बात करें। मगर मैं एक बात ईमानदारी और पूरे आत्मविश्वास के साथ कहना चाहता हूं कि फिल्म से जुड़ा हर आदमी इससे इमोशनली जुड़ कर काम कर रहा था।' ऑस्कर नहीं जीतने का अभी भी है अफसोसआमिर खान ने 'लगान' के ऑस्कर नहीं जीतने पर अफसोस जताते हुए कहा, 'मुझसे अक्सर पूछा जाता है कि ऑस्कर नहीं जीतने पर आप कितने निराश हुए थे? जाहिर तौर पर मैं निराथ था और जीतना चाहता था। कुछ लोगों ने कहा कि हो सकता है कि गानों और फिल्म की लंबाई के कारण यह ऑस्कर नहीं जीती? सच्चाई तो यह है कि फिल्म टॉप 5 नॉमिनेशंस में शामिल थी और अकैडेमी मेंबर्स को पसंद आई थी। आप फिल्मों की आपस में तुलना नहीं कर सकते। आप लगान की तुलना दंगल से नहीं कर सकते। शायद जूरी को दूसरी फिल्म ज्यादा पसंद आई। ऑस्कर के कारण फिल्म को दुनियाभर में पहचान मिली और जिन लोगों ने लगान नहीं देखी थी उन्होंने भी देखी और लोगों को पसंद आई।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3vqsV2T
0 Comments